इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Match) के बीच 1 जुलाई से पुननिर्धारित 5वां टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस टेस्ट के शुरू होने में 2 दिन का भी समय नहीं रह गया है और भारत को अपनी प्लेइंग-11 का चयन करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अभी भी क्वारंटीन में ही है। उनको लेकर अभी कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट को यह भी देखना होगा कि अगर रोहित मैच से पहले पूरी तरह ठीक नहीं हो पाते हैं, तो भारतीय टीम की कमान कौन संभालेगा।
इस समय रोहित शर्मा का खेलना या न खेलना सबसे बड़ा सवाल है। जिसका जवाब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए खोज रही है। भारत को शुभमन गिल के साथी को खोजने के लिए विकल्पों के माध्यम से हाथापाई करनी होगी।
क्योंकि केएल राहुल पहले ही चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए हैं। अब देखना यह होगा कि गिल के साथ कौन भारत की पारी की शुरुआत करने उतरेगा।
भारत ने रोहित के कोरोना संक्रमित होने के बाद मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर लिया था और बीसीसीआई ने उन्हें यूके भेज दिया था। लेकिन अब देखना यह होगा कि मयंक को खेलने का मौका मिलता भी है या नहीं। वहीं अगर रोहित बर्मिंघम टेस्ट से बाहर होते हैं, तो बुमराह भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं।
क्योंकि इस टेस्ट के लिए बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया था। सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल रोहित की जगह ले सकते हैं। लेकिन टीम मैनेजमेंट केएस भरत को भी रोहित की जगह सौंप सकती है।
क्योंकि अभ्यास मैच में भरत ने शानदार बल्लेबाजी की थी, जिसका गिफ्ट टीम मैनेजमेंट उन्हें डेब्यू करवाकर दे सकती है। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट हनुमा विहारी को भी सलामी बल्लेबाज के विकल्प के रूप में देख सकती है।
India News(इंडिया न्यूज), UP By Election: यूपी उपचुनाव में योगी की लहर ने विपक्षियों को…
Kashi Varanasi: गंगा की मिट्टी को घर नहीं ले जाना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज),Raipur South By Election Result: रायपुर दक्षिण उपचुनाव से जुड़ी एक बड़ी…
AR Rahman की बासिस्ट Mohini Dey ने उनके साथ रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, किया…
India News(इंडिया न्यूज)Kalpana Soren and Jharkhand Result: झारखंड विधानसभा चुनाव में अब तक हुई मतगणना…
CM Yogi Praised After Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…