टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर है। बता दें जहां इस टूर्नामेंट को अपना पहला फाएनलिस्ट मिल चुका है तो वहीं आज दूसरे फाइनलिस्ट की खोज खत्म हो जाएगी। दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच आज एडिलेड में खेला जाएगा है। इस मैच को जीतने वाली टीम 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी।
टीम इंडिया आठ साल से खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंची है। पिछली बार 2014 में उसे श्रीलंका ने फाइनल में हराया था। वहीं, इंग्लैंड को 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी। बता दें एडिलेड में टॉस जीतने वाली टीम का रिकॉर्ड खराब है। अब तक यहां पर 11 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान टॉस हारने वाली टीम हर बार मैच जीती है।
कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें आईसीसी ट्रॉफी जीते हुए लंबा अरसा हो गया है। इसलिए इस बार वह सिर्फ खिताब जीतने के लिए आए हैं। भारत और इंग्लैंड टी-20 विश्वकप में अब तक तीन बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। इनमें दो बार भारत और एक बार इंग्लैंड जीता है। वहीं, टी-20 विश्वकप का सेमीफाइनल दोनों टीमें पहली बार खेलेंगी
इस टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के सफर की बात करें तो भारत ने अपने शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ जीता था। उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में हार मिली थी। टीम इंडिया ने इसके बाद फिर वापसी की और बांग्लादेश के साथ-साथ जिम्बाब्वे को हराया। वहीं, इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को पहले मैच में हराया था। उसे फिर आयरलैंड के खिलाफ हार मिली। ऑस्ट्रेलिया से तीसरा मैच रद्द हो गया था। फिर उसने न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल , दीपक हुड्डा।
इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, टाइमल मिल्स, फिल साल्ट।
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में नाबालिग लड़के के घर…
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे घर का हर कोना हमारी सुख-समृद्धि और सेहत…
Los Angeles Fire Tragedy: हॉलीवुड हिल्स में गुरुवार को लगी भीषण जंगल की आग ने…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में शीतलहर और मैदानों…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha kumbh 2025: आईटीवी नेटवर्क की ओर से महाकुंभ 2025 का महामंच …
India News (इंडिया न्यूज), MP District Presidents: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के जिला…