India News (इंडिया न्यूज़),  Ind vs Eng Test: इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच भारत में चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। जैक लीच अब आगे बचे हुए तीन मुकाबले में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं होगें। बाएं हाथ के स्पिनर को बाएं घुटने की चोट के कारण दौरे से बाहर कर दिया है।

दोनों टीमों ने जीते एक-एक मुकाबले

पांच मौचों के टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा। इससे पहले खेले गये दो मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की। हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया। वहीं विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड पर 106 रनों से विजय प्राप्त की।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “हैदराबाद में इंग्लैंड की पहली टेस्ट जीत के दौरान लीच को चोट लगी थी और परिणामस्वरूप वे विजाग में दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे।”

आगे कहा कि “वह अगले 24 घंटों में अबू धाबी से घर के लिए उड़ान भरेंगे, जहां इंग्लैंड की टीम राजकोट में तीसरे टेस्ट से पहले रुकी हुई है, जो गुरुवार (15 फरवरी) से शुरू हो रहा है। लीच इंग्लैंड और समरसेट मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे, “। ईसीबी ने यह भी पुष्टि की कि टीम लीच के लिए “किसी प्रतिस्थापन को नहीं बुलाएगी”।

ये भी पढ़े-