इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND vs ENG U19 World Cup Final: आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 (Under-19 World Cup Final 2022) का फाइनल भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एटिंगा में होगा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया अब तक चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे कामयाब टीम भी भारत ही है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत जिस अंदाज से खेल रहा है उससे लग रहा है की इस बार भी वर्ल्ड की ट्रॉफी भारत ही जीतेगा। दूसरी ओर बात करें इंग्लैंड की तो यह टीम भी कमाल की फॉर्म में नजर आ रही है। जिससे आज का मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। इंग्लैंड ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का ख़िताब 1998 में जीता था।
सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अंगकृिश रघुवंशी और हरनूर सिंह चल नहीं सके थे। फाइनल में इन दोनों खिलाड़ियों से ज्यादा उम्मीद होगी। सेमीफाइनल में टीम इंडिया के कप्तान यश धुल और रशीद ने पारी को जिस तरह से संभाला वहीं पारी दर्शक आज भी देखना चाहेंगे।
वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। राजवर्धन हंगरगेकर और रवि कुमार ने विरोधी टीमों के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। विक्की ओस्तवाल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से उनका साथ निभाया। ओस्तवाल ने अब तक 10.75 की शानदार औसत से 12 विकेट लिए हैं।
India Playing XI
अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार।
England Playing XI
जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन।
India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…