India news (इंडिया न्यूज़),  IND vs IRE T20: भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों के सीरीज का पहला मैच आज ( 18 अगस्त ) को डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 मिनट पर शुरु होगा। वहीं टॉस मैच से 30 मिनट पहले यानी शाम 7 बजे होगा। मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। बुमराह करीब एक साल बाद टीम में लौटे हैं। वह पिछले काफी समय से चोटिल चल रहे थे। वहीं IPL के कई दिग्गजों को सीरीज में खेलने का मौका दिया गया है। जिसमें IPL 2023 में 5 गेंदों में 5 छक्के जड़ने वाले कोलकता नाइट राइडर के खिलाड़ी रिक्कू सिंह भी शामिल हैं।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक भारत और आयरलैंड की टीमें पांच बार आमने-सामने आई हैं। पांचों मुकाबले भारत ने अपने नाम किए हैं। आयरलैंड की धरती पर भारत और आयरलैंड की टीमें चार बार आमने-सामने आई हैं। ये चारों मैच भारत ने अपने नाम किए हैं। पिछले साल भी दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत ने आयरलैंड का दौरा किया था। वह हार्दिक पांड्या का बतौर कप्तान डेब्यू सीरीज था। अब बुमराह इस बार आयरलैंड दौरे पर बतौर टी20 कप्तान डेब्यू करने जा रहे हैं। बुमराह टी20 में भारत के 11वें कप्तान हैं।

यहां देखें मैच

भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 का सीधा प्रसारण वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18’ पर होगा।
वहीं, ऑनलाइन आप यह मैच जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप और वेब साइट पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा एप या वेबसाइट पर फ्री में मैच को देख पाएंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा (कप्तान), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, बेंजामिन व्हाइट। 

यह भी पढ़ें-Jasprit Bumrah: इतिहास रचने के करीब है जसप्रीत बुमराह, भारत के लिए T20 में पहली बार होगा यह कारनामा