इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (IND vs IRE):
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच 2 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुयकाबला आज डबलिन के ‘द विलेज’ स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और आयरलैंड की टीमें 4 साल बाद एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है। इस सीरीज में भारत की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या है।
हार्दिक पांड्या इस मैच में उतरने के साथ भारत के 9वें टी-20 कप्तान बन जाएंगे। आज भारत की 2 अलग-अलग टीमें एक साथ खेलने उतरेगी। एक टीम लिस्टरशर के खिलाफ 4-दिवसीय वार्म-उप मैच खेलेगी, जिसका आज चौथा दिन है और दूसरी टीम आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेलेगी। भारत 2018 के बाद पहली बार आयरलैंड दौरे पर गई है।
इससे पहले 2018 में भी भारत ने आयरलैंड दौरे पर 2 टी-20 मुकाबले खेले थे। जिसमें भारत ने आसानी से जीत दर्ज की थी। इस बार भी भारत की टीम दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करना चाहेगी। इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार रात 9:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग-11
पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंपर, एंडी मैकब्राइन, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल