India news (इंडिया न्यूज़), IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा है। जहां आयरलैंड ने भारत को 140 रनों का लक्ष्य दिया है। डबलिन के द विलेज स्टेडियम में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

 

मैक्कार्थी की पहली फिफ्टी, आयरलैंड 139 रन बनाए
आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बनाए। बैरी मैक्कार्थी ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। कर्टिस कैंपर ने 39 रन बनाए। मैक्कार्थी ने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक जमाया। वे भारत के खिलाफ 8वें नंबर पर अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए।

बैरी मैक्कार्थी का पहला अर्धशतक
आयरलैंड के गेंदबाज बैरी मैक्कार्थी ने करियर का पहला अर्धशतक जमाया। मैकार्थी ने 33 बॉल में 154.55 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 51 रन बनाए। मैक्कार्थी ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 सिक्स जमाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई।

आयरलैंडः पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।