खेल

रोमांचक मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 4 रन से दी मात, सीरीज को 2-0 से किया अपने नाम

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: भारत और आयरलैंड (IND vs IRE 2nd T20I) के बीच 2 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला डबलिन के ‘द विलेज’ स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने 4 रन से जीत दर्ज की और सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। दोनों ही टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

आखिरी गेंद तक यह मैच किसी भी तरफ पलट सकता था। लेकिन भारत ने अंत में इस रोमांचक मुकाबले में 4 रन से आयरलैंड को मात दे दी। इससे पहले टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने एकतरफा जीत हांसिल की थी और इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।

लेकिन इस मुकाबले में आयरलैंड ने भारत को कड़ी टक्कर दी और मैच को आखिरी गेंद तक रोमांचक बनाए रखा। भारत ने यह मैच जरूर जीता, लेकिन आयरलैंड ने ऐसा प्रदर्शन करके सभी क्रिकेट प्रेमियों के दिल जीत लिए। भारत ने जब आयरलैंड के सामने 226 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था,

तब ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच को आसानी से जीत लेगा। लेकिन आयरलैंड ने भारत को कड़ी टक्कर दी और एक वक्त ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड इस मैच को जीत भी सकता है। लेकिन अंत में आयरलैंड लक्ष्य से 5 रन पीछे रह गई।

हुड्डा ने जड़ा शानदार शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही। ईशान किशन पारी के दूसरे ही ओवर में महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू की।

हुड्डा ने आते ही बड़े-बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर दिए और देखते ही देखते उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। दूसरी तरफ संजू सैमसन ने शुरुआत में संभल कर शुरुआत की, लेकिन एक बार नजरे जम जाने के बाद सैमसन ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में खेलना शुरू किया।

संजू सैमसन ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। लेकिन दूसरी तरफ दीपक हुड्डा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 54 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। इस पारी के दौरान हुड्डा के बल्ले से 9 चौके और 6 छक्के निकले।

हुड्डा 57 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। संजू सैमसन ने भी 77 रनों की शानदार पारी खेली। इन पारियों की बदौलत भारत ने 20 ओवरों में आयरलैंड के सामने 226 रनों का लक्ष्य रखा।

आयरलैंड ने जीते दिल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने धुआंदार अंदाज में अपनी पारी की शुरुआत की और पॉवरप्लांट के पहले ही ओवर से बड़े-बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर दिए।

भुवनेश्वर के पहले ही ओवर में 18 रन आए। इसके बाद भी आयरलैंड के बल्लेबाज रुके नहीं, उन्होंने इस मूमेंटम को पारी के अंत तक बरकरार रखा और भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। आयरलैंड के सभी बल्लेबाज आते ही बड़े-बड़े शॉट्स खेल रहे थे।

उन्होंने भारत के किसी भी गेंदबाज को अपने ऊपर हावी होने का मौका ही नहीं दिया। आयरलैंड के कप्तान बलबिर्नी ने शानदार बल्लेबाजी की और 60 रनों की शानदार पारी खेली।

हालांकि आखिरी ओवर में उमरान मालिक ने शानदार गेंदबाजी की और भारत ने इस मैच को 4 रन से जीत लिया। आयरलैंड यह मुकाबला जरूर हार गई, लेकिन आयरलैंड ने इस प्रदर्शन से सभी के दिल जरूर जीते।

भारत की प्लेइंग-11

संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक

आयरलैंड की प्लेइंग-11

पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कोनोर ओल्फर्ट

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड ने स्टोक्स-मैकुलम युग की शुरुआत न्यूजीलैंड पर टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप के साथ की
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Naveen Sharma

Sub-Editor @indianews

Recent Posts

कौन ये पाकिस्तानी? जिसने बना दिया करीना कपूर का मजाक, भड़के फैंस ने मचाया बवाल

Khaqan Shahnawaz: पाकिस्तानी एक्टर खाकन शाहनवाज इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस…

6 minutes ago

सपनो का बोझ नहीं उठा पाई मासूम, नीट की तैयारी कर रही 17 साल की छात्रा ने लगाई फांसी

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: राजस्थान के सीकर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना…

14 minutes ago

Rajasthan News: मंदिर से 5 लाख और गहने लेकर भाग कुत्ता, CCTV फुटेज से सामने आई सच्चाई

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: आपने मंदिर से चोरी होने की कई घटना के…

18 minutes ago

‘इनके पास न कोई सीएम चेहरा, न कोई एजेंडा…’, AAP के खिलाफ BJP के आरोप पत्र पर केजरीवाल ने दिया जवाब

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…

32 minutes ago