India News,(इंडिया न्यूज),IND vs IRE: भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि, आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139/7 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने इसके जवाब में टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में 47/2 का स्कोर बनाया। इसके बाद बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो सका। अंपायरों ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारतीय टीम को विजेता घोषित किया।
कप्तान जसप्रीत बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच
पहले टी20 मैच में लगभग 11 महीने बाद वापिसी करने वाले भारतीय स्टार गेंदबाद और इस सीरीज के कप्तान जसप्रीत बुमराह पहले ही ओवर में दो विकेट चटका कर शानदार वापिसी की है। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा भले ही अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल रहे थे, लेकिन वनडे में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी वापसी पर भी सभी की नजरें थीं और उन्होंने भी दो विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। दोनों तेज गेंदबाज सर्जरी के बाद मैदान में वापसी कर रहे थे और दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया।
मैक्कार्थी की पहली फिफ्टी, आयरलैंड 139 रन बनाए
आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बनाए। बैरी मैक्कार्थी ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। कर्टिस कैंपर ने 39 रन बनाए। मैक्कार्थी ने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक जमाया। वे भारत के खिलाफ 8वें नंबर पर अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए।
बैरी मैक्कार्थी का पहला अर्धशतक (IND vs IRE)
आयरलैंड के गेंदबाज बैरी मैक्कार्थी ने करियर का पहला अर्धशतक जमाया। मैकार्थी ने 33 बॉल में 154.55 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 51 रन बनाए। मैक्कार्थी ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 सिक्स जमाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई।
आयरलैंडः पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।
ये भी पढ़े
- ISSF World Championships 2023: ईशा सिंह और शिव नरवाल की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण
- समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया व ट्विटर हैंडल के प्रमुख मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ शिवकुटी थाने में मुकदमा दर्ज