India News (इंडिया न्यूज), IND vs IRE,T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के आठवें मैच में आज भारत और आयरलैंड आमने-सामने हैं। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉ़स जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

आयरलैंड की बल्लेबाजी

  • पॉल स्टर्लिंग- 2 रन
  • एंड्रयू बालबिर्नी-5 रन
  • लोर्कन टकर-10 रन
  • हैरी टेक्टर-4 रन
  • कर्टिस कैंपर-12 रन

भारत की गेंदबाजी

  • अर्शदीप-2 विकेट
  • हार्दीक पांड्या-2 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह-1 विकेट

09:27 PM, 05-JUN-2024

भारत ने आयरलैंड को 96 रन पर समेटा

आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन गैरेथ डेलानी ने बनाए। उन्होंने 26 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

आयरलैंड की पारी

आयरलैंड की शुरुआत खराब रही थी। पारी के तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबिर्नी को पवेलियन भेजा। स्टर्लिंग दो और बालबिर्नी पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हार्दिक पांड्या का कहर देखने को मिला। उन्होंने लोर्कन टकर (10), कर्टिस कैंफर (12) और मार्क अडायर (3) को आउट किया। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने हैरी टेक्टर (4) और जोशुआ लिटिल (14) को पवेलियन भेजा। सिराज ने जॉर्ज डॉकरेल (3) और अक्षर पटेल ने बैरी मैक्कार्थी (0) को पवेलियन भेजा। डेलानी आखिरी विकेट के रूप में नो बॉल पर फ्री हिट पर रन आउट हुए। भारत की ओर से हार्दिक ने तीन विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिला। मोहम्मद सिराज और अक्षर को एक-एक विकेट मिला।

न्यूयॉर्क में यह दूसरा मैच है और लगातार तीन पारियों में यहां पर टीम 100+ का स्कोर नहीं बना पाई है। इससे पहले श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले में श्रीलंकाई टीम 77 रन बना पाई थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इसे चेज किया था। अब आयरलैंड की टीम भी इस फहरिस्त में शामिल हो गई है।

 

08:43 PM, 05-JUN-2024

IND vs IRE Match Live: आयरलैंड का पांचवा विकेट गिरा

आयरलैंड को आठवें ओवर में 36 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने हैरी टेक्टर को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। वह चार रन बना सके। इसके बाद नौवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने आखिरी गेंद पर कर्टिस कैंफर को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। कैंफर 12 रन बना सके। नौ ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 44 रन है। फिलहाल जॉर्ज डॉकरेल और गैरेथ डेलानी क्रीज पर हैं।

08:37 PM, 05-JUN-2024

IND vs IRE Match Live: आयरलैंड का तीसरा झटका

आयरलैंड को सातवें ओवर में 28 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ओवर में लोर्कन टकर को क्लीन बोल्ड किया। वह 13 गेंद में 10 रन बना सके। फिलहाल हैरी टेक्टर और कर्टिस कैंफर क्रीज पर हैं। सात ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 32 रन है।

 

08:17 PM, 05-JUN-2024

IND vs IRE Match Live: आयरलैंड का दूसरा विकेट गिरा

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में अर्शदीप सिंह का कहर देखने को मिल रहा है। उन्होंने पारी के तीसरे और अपने दूसरे ओवर में दो विकेट झटके। अर्शदीप ने ओवर की पहली गेंद पर कप्तान पॉल स्टर्लिंग को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया था। वह दो रन बना सके थे। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर एंड्रयू बालबिर्नी को क्लीन बोल्ड किया। वह पांच रन बना सके। तीन ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर दो विकेट पर नौ रन है।

08:10 PM, 05-JUN-2024

IND vs IRE Live Score: आयरलैंड का पहला विकेट गिरा

आयरलैंड को तीसरे ओवर में सात के स्कोर पर पहला झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। वह छह गेंद में दो रन बना सके। नासाउ काउंटी मैदान की पिच पर अब तक असीमित उछाल देखने को मिली है। कोई गेंद काफी बाउंस हो रही है तो कोई नीचे रह रही है।

07:38 PM, 05-JUN-2024

IND vs IRE Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।

07:33 PM, 05-JUN-2024

IND vs IRE Live Score: भारत ने जीता टॉस

टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित ने कहा कि टीम इंडिया चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। इनमें बुमराह, अर्शदीप, सिराज और हार्दिक शामिल हैं। वहीं, टीम दो स्पिन ऑलराउंडर के साथ उतरी है। इनमें रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल शामिल हैं। यशस्वी, संजू और कुलदीप यह मैच नहीं खेल रहे। यशस्वी के न खेलने से यह बात क्लीयर है कि रोहित के साथ विराट ही ओपनिंग करेंगे।