India news (इंडिया न्यूज़), IND vs IRE T20: भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों के सीरीज का पहला मैच आज ( 18 अगस्त ) को डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 मिनट पर शुरु होगा। वहीं टॉस मैच से 30 मिनट पहले यानी शाम 7 बजे होगा। मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। बुमराह करीब एक साल बाद टीम में लौटे हैं। वह पिछले काफी समय से चोटिल चल रहे थे। वहीं IPL के कई दिग्गजों को सीरीज में खेलने का मौका दिया गया है। जिसमें IPL 2023 में 5 गेंदों में 5 छक्के जड़ने वाले कोलकता नाइट राइडर के खिलाड़ी रिक्कू सिंह भी शामिल हैं।
डबलिन में शुक्रवार को बारिश की 92% आशंका है। बादल भी छाए रहने की संभावना है। तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
द विलेज डबलिन स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है। लेकिन, इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती देखी जा सकती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी हो जाती है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं, हर बार टीम इंडिया को जीत मिली। ओवरऑल यहां 17 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते, जबकि 8 मैच टारगेट चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। इस मैदान पर 2 टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द भी हुए हैं।
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैराथ डिलानी, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।
यह भी पढ़ें-IND vs IRE T20: भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 आज, रिंकू सिंह कर सकते हैं कमाल
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…
Benefits of Mixture of Fenugreek Seeds Ajwain & Black Cumin: सर्दियों का भक्षक है इन…
MEA Slams American News Reports: भारतीय विदेश मंत्रालय ने 3 जनवरी, शुक्रवार को अमेरिकी मीडिया…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow News: लखनऊ में नगर निगम अवैध तरीके से शहर में रहने…
क्या आपने कभी सोच है कि आजीवन कारावास की सजा सिर्फ 14 से 20 साल…
EPFO Rules Changed: साल 2025 में EPFO से जुड़े अहम बदलावों को किया गया लागू,…