खेल

IND vs NEP Asia Cup 2023 Live Update: कप्तान रोहित के बाद गिल ने भी जड़ा अर्धशतक, भारत को 42 गेंदों में 25 रन की जरूरत

India News (इंडिया न्यूज़),IND vs NEP Asia Cup 2023 Live Update: आज 4 (अगस्त) को एशिया कप के 16वें संस्करण के पांचवे मुकाबले में भारत और पहली बार एशिया कप खेल रहा नेपाल आमने-सामने हैं। मैच श्रालंका के कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। करो या मरो मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।


11:11 PM, 04-SEP-2023

कप्तान रोहित के बाद गिल ने भी जड़ा अर्धशतक, कप्तान रोहित 61 और गिल 54 पर नबाद, भारत को 42 गेंदों में 25 रन की जरूरत


11:00 PM, 04-SEP-2023

कप्तान रोहित खेल रहे शानदार पारी, चौके के साथ पूरा किया अर्धशतक पूरा किया, भारत को 46 गेंदों में 28 रन की जरूरत


10:50 PM, 04-SEP-2023

13 ओवर में भारत के पूरे हुए 100 रन, रोहित और गिल पिच पर मौजूद, भारत का स्कोर 14 ओवर में बीना विकेट खोए 101 रन


10:44 PM, 04-SEP-2023

भारत को जीत लिए चाहिए 77 बॉल में 81 रन, शुभमन गिल 32 और रोहित शर्मा 31 पर नबाद


10:40 PM, 04-SEP-2023

8 ओवर में भारत ने बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए


10:00 PM, 04-SEP-2023

रात 10:15 में शुरु होगा मैच, 23 ओवर में भारत को मिला 145 रनो का नया लक्ष्य


08:21 PM, 04-SEP-2023

बारिश के वजह से रुका खेल

बारिश के वजह से खेल रुका है। भारत ने फिलहाल 2.1 ओवर में बीना किसी नुकसान के 17 रन बना लिया है।


08:16 PM, 04-SEP-2023

भारतीय बल्लेबाजी शुरु

भारत की बल्लेबाजी शुरु हो गई है। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रिज पर हैं।


07:53 PM, 04-SEP-2023

नेपाल ने भारत को दिया 231 रन का लक्ष्य

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल के टीम ने 48.2 ओवर में 10 विकेट के नुकासन पर 230 रन बनाए। अब भारतीय टीम को जीत के लिेए 50 ओवर में 231 रन बनाने होंगे।

आसिफ शेख ने खेली अर्धशतकीय पारी

नेपाल के लिए सबसे ज्यादा रन आसिफ शेख ने बनाया। आसिफ शेख ने 97 गेंदो पर 58 रन की पारी खेली। वहीं सोमपाल कामी अपने अर्धशतक से चूक गए। कामी 56 गेंदो में 58 रन बनाकर आउट हो गए। कुशल भुर्टेल ने 38 रन की पारी खेली। दीपेंद्र सिंह ने 29 रन की पारी खेली। गुलसन झा ने 23 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दंहाई का आकड़ा नहीं छू सका।

मोहम्मद सिराज और रवींद्र जड़ेजा ने झटके 3-3 विकेट

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज और रवींद्र जड़ेजा ने 3-3 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और  मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिए


07:31PM, 04-SEP-2023

नेपाल के दो विकेट गिरे

नेपाल को 48वें ओवर में दो झटके लगे। शमी ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सोमपाल कामी को ईशान के हाथों कैच कराया। वह 56 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए। इसके बाद चौथी गेंद पर संदीप लमिछाने रन आउट हुए। वह नौ रन बना सके।

 


07:00PM, 04-SEP-2023

नेपाल का सातंवा विकेट गिरा

नेपाल का सातवां विकेट गिरा, दीपेंद्र सिंह 29 रन बनाकर आउट हो गए। दीपेंद्र सिंह का विकेट हार्दिक पांड्या ने लिया।बता दे 37.5 ओवर के बाद बारिश की  वजह से खेल रुक गया था। बारिश बंद होने के बाद खेल एक बार फिर शुरु हुआ है। लेकिन ओवर में कटौती की कोई खबर नहीं है।


05:46 PM, 04-SEP-2023

बारिश के वजह से रुका मैच

बारिश के कारण खेल रुक चुका है। नेपाल का स्कोर 37.5 ओवर के बाद 178 रन पर छह विकेट है। भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके रवींद्र जडेजा ने लिए हैं। दो विकेट मोहम्मद सिराज और एक विकेट शार्दुल ठाकुर को मिला है। नेपाल के लिए सबसे ज्यादा 58 रन आसिफ शेख ने बनाए हैं। कुशल भुर्तेल 38 रन बनाकर आउट हुए। दीपेंद्र 20 गेंद में 27 और सोमपाल 20 गेंद में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।


05:16 PM, 04-SEP-2023

नेपाल को छठा विकेट गिरा

32वें ओवर में 144 के स्कोर पर नेपाल को छठा झटका लगा। सिराज ने गुलशन झा को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया। वह 35 गेंदों में तीन चौके की मदद से 23 रन बना सके।


05:06 PM, 04-SEP-2023

नेपाल को पांचवां झटका

नेपाल को 30वें ओवर में 132 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। सिराज ने आसिफ शेख को कोहली के हाथों कैच कराया। आसिफ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 97 गेंदों में आठ चौके की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। 30 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर पांच विकेट पर 134 रन है। फिलहाल दीपेंद्र सिंह एयरी और गुलशन झा क्रीज पर हैं।


04:33 PM, 04-SEP-2023

नेपाल का चौथा विकेट गिरा

101 रन के बाद नेपाल का चौथा विकेट गिर चुका है। जडेजा ने कुशाल मल्ला को सिराज के हाथों कैच कराया। कुशाल पांच गेंदों में दो रन बना सके। जडेजा को मिली यह तीसरी सफलता रही। फिलहाल आसिफ शेख और गुलशन झा क्रीज पर हैं।


04:27PM, 04-SEP-2023

नेपाल का तीसरा विकेट गिरा

नेपाल का तीसरा विकेट रवीन्द्र जाड़ेजा ने चटकाया। कुलदीप यादव ने रोहित पौडेल को 5 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। इस समय तक नेपाल 19.6 ओवर में 93 रन बना चुका था।


04:10 PM, 04-SEP-2023

नेपाल का दूसरा विकेट गिरा

नेपाल का दूसरा विकेट 16वें ओवर में गिरा। भारतीय स्पिन रवीन्द्र जाड़ेजा ने भीम शर्की को क्लीन बोल्ड कर मैच और एशिया कप 2023 का अपना पहला विकेट लिया। दूसरे विकेट तक नेपला का स्कोर 77 रन था। नेपाल के ओपनर आसिफ शेख अभी भी 32 रन के स्कोर पर पिच पर बने हुए हैं।


03:48 PM, 04-SEP-2023

नेपाल का पहला विकेट गिरा

10वें ओवर में 65 रन के स्कोर पर नेपाल का पहला विकेट गिरा। भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भुर्तेल को 38 रन पर आउट किया। नेपाल के ओपनर्स को तीन बार जीवनदान मिला। लेकिन, नेपाल के ओपनर्स ने कमाल का प्रर्दशन किया और कई शानदार बाउंड्री लगाई।


03:06 PM, 04-SEP-2023

नेपाल की बल्लेबाजी शुरु

पहली बार एशिया कप खेल रहा नेपाल की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है। पहले ओवर टीम में अपनी वापसी करने वाले मोहम्मद शमी ने किया पहले ओवर में मोहम्मद शमी के गेंद पर कैच आउट का मौका बना था। लेकिन श्रेयस अय्यर कैच को नहीं ले पाए। वहीं दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर विराट कोहली ने भी कैच के एक बाहतरीन मौके को भूना नहीं पाए


02:40 PM, 04-SEP-2023

पल्लेकल में बारिश शुरू

जैसा कि बारिश का अनुमान था। कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस के बाद ही बारिश शुरू हो चुकी है।


02:35 PM, 04-SEP-2023

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी।


02:31 PM, 04-SEP-2023

भारत ने जीता टॉस

भारतीय ने टॉस जीत पहले गेंदबाज करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पहले गेंदबाजी करने की कोई खास वजह नहीं है। पिछले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और इस मैच में पहले गेंदबाजी कर गेंदबाजों का अभ्यास कराना चाहते हैं।


मैच से जुड़ी पल – पल की खबर से अपडे़ट रहने के लिए हमारे लाइव ब्लॅाग से जुड़े रहिए



पिछले मुकाबले में भारतीय टॉप आर्डर रहा फेल

एशिया कप के अपने पहले मैच भारतीय टॉप आर्डर पूरी तरह से फेल रहा था। वहीं इशान और हार्दीक ने भारतीय पारी को संभाली और दोनों ने मिल कर 138 रन की साझेदारी की जिसके बदौलत भारत पहली पारी में 266 रन बनाने में कामयाब रहा। बारिश की वजह से भारतीय टीम को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला।


बारिश की लगभग 60 फीसदी संभावना

पल्लेकल में बारिश की लगभग 60 फीसदी संभावना है। ऐसे में प्रशंसकों को गीले आउटफील्ड दिख सकते हैं। हालांकि, टॉस के समय (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) बारिश की संभावना 22 फीसदी है और शाम छह बजे तक भी यही स्थिति रहेगी। खेल के दूसरे भाग में बारिश की संभावना 66 फीसदी हो जाएगी। ऐसे में एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान मैच की तरह आधा मुकाबला ही देखने को मिल सकता है।

कब और कहां होगा मैच-
  • मुकाबला कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
  • मैच भारतीय समायानुसार शाम 3 बजे से शुरु होगा।
Divyanshi Singh

Recent Posts

बारात जाने से पहले दूल्हे ने ऐसा क्या कर दिया, मौके पर उठा ले गई पुलिस

India News(इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश की  राजधानी लखनऊ में हैरान करने वाला मामला सामने…

2 minutes ago

‘हमारा बेटा वहां से …’, मिल्कीपुर उपचुनाव का रास्ता साफ होते ही अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा ; BJP पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़), Milkipur by-election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ…

16 minutes ago

धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में शामिल हुए भाजपा नेता, बोले- श्री राम की औलाद…

India News(इंडिया न्यूज)MP News:   मध्य प्रदेश में सोमवार को भोपाल के हुजूर विधानसभा से भाजपा…

21 minutes ago

शमी की एक्स वाइफ के बेडरूम का वो वाला वीडियो हुआ वायरल, यूजर ने लिखा, ‘ शमी भाई का…

Mohammad Shami Ex Wife Video Viral: मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां का एक…

25 minutes ago

दिल्ली मुंडका में खुलेगी देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (24 नवंबर)…

38 minutes ago