खेल

IND Vs NZ 3rd T-20: भारतीय गेंदबाजों के सामने पस्त हुए कीवी, 168 रन से हरा भारत ने रचा इतिहास

IND Vs NZ 3rd T-20: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के साथ तीसरे टी-20 मुकाबले में 168 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। 234 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम पावरप्ले में ही लड़खड़ा गई। एक-एक कर कीवी बल्लेबाज चलते बने। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी बल्लेबाजों को केवल 66 रनों के स्कोर पर समेट दिया। गेंदबाजी की शुरुआत करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने पावरप्ले में न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाजों के विकेट झटकने में कामयाब रहे।

 

सूर्यकुमार यादव ने स्लिप में फिल्डिंग करते हुए शानदार तीन कैच लपके।आज दिन रहा भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का जिन्होंने भारत को एक विशाल लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। जिसके बाद गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी निभाया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को केवल 66 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, वहीं अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 विकेट प्राप्त हुआ। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 के साथ श्रृंखला अपने नाम की।

 

 

 

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

फिर जलने लगा मणिपुर! प्रदर्शनकारी भीड़ ने CM और मंत्रियों के घर पर किया हमला, जानें किन जिलों में इंटरनेट बैन के साथ लगा कर्फ्यू

Manipur Violence: पूर्वोत्तर राज्य फिर से जलने लगा है। जहां सुरक्षा बलों ने 10 उग्रवादियों…

2 hours ago