लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट चुकी है। 350 रनों के लक्ष्य के जवाब में अभी न्यूज़ीलैंड 30.4 ओवरो में 136/6 है। न्यूज़ीलैंड के सभी बल्लेबाज, फिन एलन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स पवेलियन लौट चुकी है। न्यूज़ीलैंड अभी भी 214 रनों के बड़े स्तर से पीछे है और महज 120 गेंदों का खेल रह गया है। भारत की ओर से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा शमी और शार्दुल को 1-1 विकेट मिला है।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को 350 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा। गिल ने 149 गेंदों में 139 की औसत से 208 रन बनाए। गिल ने अपने इस पारी में 19 चौके और 9 छक्के जड़े। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 60 रनों कि साझेदारी की। रोहित, कोहली और ईशान ने आज अपने समर्थकों को निराश किया।