India News (इंडिया न्यूज़),Ind vs Pak: विश्वकप का सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान का जो आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं इस हाई वोल्टेज मैच को लेकर गुजरात प्रशासन ने अब सख्त रवैया अपना लिया है। जिसके लिए प्रशासन ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप के मैच के दौरान गुजरात में सभी ईकाई के पुलिस प्रमुखों को ‘अलर्ट मोड’ पर रहने का आदेश दिया गया है।
इसके साथ ही स्टेडियम के सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश के डीजीपी विकास सहाय ने कहा कि, गुजरात पुलिस बल के 6000 पुलिसकर्मी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), त्वरित कार्यबल (RAF), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के साथ अहमदाबाद और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तैनात होंगे। इसके आगे कहा कि, सुरक्षा के पांच पहलू होंगे। स्टेडियम और दर्शकों की सुरक्षा, यातायात और पार्किंग का इंतजाम, क्रिकेट टीमों की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर नजर और यह सुनिश्चित करना कि पूरे प्रदेश में कोई अप्रिय घटना नहीं घटे।
वहीं डीजीपी विकास सहाय ने आगे कहा कि, गुजरात पुलिस पूरी तरह से तैयार है और यह सुनिश्चित करेगी कि क्रिकेट मैच बिना किसी बाधा के हो जाए। हमने अहमदाबाद अपराध शाखा, आतंकवाद निरोधक दस्ता और विशेष कार्य समूह को भी तैनात किया है।
इन सबके बीच सबसे बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि, भारत-पाक मैच से पहले गुजरात पुलिस को एक धमरीभरा ईमेल भेजा गया था। इस ईमेल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद गुजरात पुलिस ने लोगों से कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़े
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…