Ind Vs Pak Asia Cup 2022:

आज से यानी 27 अगस्त से एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज होना है । ऐसे में क्रिकेट फैंस बेहद एक्साइटेड हैं । बता दें इस टूर्नामेंट के पहले मूकाबले में आमने सामने होगे अफगानिस्तान और श्रीलंका। लेकिन अधिकतर फैंस उस मैच का इंतजार कर रहे हैं जिसे दो देशों के बीच जंग की तरह भी देखा जाता है जी हां हम बात कर रहे हैं 28 अगस्त को होने वााले मुकाबले के बारे में जिसमें आमने सामने होंगे भारत और पाकिस्तान की टीमें । इस बात में कोई दो राय नही हैं कि इस मैच को लेकर ना सिर्फ भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ही एक्साइटेड हैं बल्कि दूसरे देश के फैंस भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।

यहां देखें Ind Vs Pak का मैच

बता दें हॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच दिखाया जाएगा। Ind Vs Pak मैच भारतीय समय के अनुसार, रविवार शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा। लेकिन जिन लोगों के पास हॉटस्टार ऐप या स्टार स्पोर्ट्स का सब्सक्रिप्शन नहीं वो चिंता ना करे क्योंकि आप फ्री डीचीएच (डीडी फ्री डिश) पर आने वाले डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इंडिया Vs पाकिस्तान मैच मुफ्त में देख सकते हैं।

एशिया कप के लिए इंडिया की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा , आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शहनवाज धानी, उस्मान कादिर और मोहम्मद हसनैन।

 

ये भी पढ़े – विराट कोहली कल सभी प्रारूपों में 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले बनेंगे पहले भारतीय खिलाड़ी