India News (इंडिया न्यूज़),Asia cup 2023 India vs Pakistan live cricket score, Updates: भारत और पाकिस्तान आज एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में आमने सामने थी। भारत ने पाकिस्तान को 267 रन का लक्ष्य दिया था। भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 48.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए थे। पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन बनाने थे। लेकिन, बारिश के के कारण खेल को रद्द करना पड़ा। हालंकि भारत के लिए मैच को जीतना थोड़ी मुश्किल लग रहा था।
भारत एशिया कप के 16वें सिजन का पहला मुकाबला खेल रही थी। वहीं पाकिस्तान के लिए ये इस सीजन का दूसरा मुकाबला था। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। बता दें इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। खास बात ये है कि वनडे में भारत-पाकिस्तान की टीमें 4 साल बाद एक दूसरे का सामना करने जा रही है। इससे पहले दोनों टीमें 2019 वनडे विश्व कप में आमने-सामने दिखी थीं।
09:00 PM, 02-SEP-2023
बारिश के कारण रुका खेल
बारिश के कारण खेल रुका हुआ है। 1 घंटे से अधिक समय हो गया है। बताया जा रहा है कि अगर अभी कुछ देर में खेल शुरु होगा तो 36 ओवरों में 226 रन का टोरगेट दिया जाएगा। लेकिन अगर ज्यादा देर तक बारिश नहीं रुकी तो और ओवरोंं में कटौती हो सकती है।
07:42 PM, 02-SEP-2023
जसप्रीत बुमराह 16 रन बनाकर आउट
जसप्रीत बुमराह 16 बनाकर नसीम शाह का शिकार हो गए।
07:42 PM, 02-SEP-2023
कुलदीप यादव 4 रन बनाकर आउट
कुलदीप यादव 4 रन बनाकर आउट हो गए।
07:23 PM, 02-SEP-2023
शार्दुल ठाकुर 3 रन बनाकर हुए आउट
शार्दुल ठाकुर 3 रन बनाकर आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर का विकेट नसीम शाह ने लिया।
07:21PM, 02-SEP-2023
रवींद्र जडेजा 14 रन बानाकर आउट
रवींद्र जाडेजा 14 रन बनाकर आउट हो गाए। उनका विकेट शाहीन शाह अफरीदी ने लिया।
07:16PM, 02-SEP-2023
हार्दिक पांड्या 87 रन बनाकर आउट
हार्दिक पांड्या 87 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक पांड्या का विकेट शाहीन शाह अफरीदी ने ली। शाहीन शाह अफरीदी इसके पहले विराट कोहली , रोहीत शर्मा को भी आउट किए है।
06:48PM, 02-SEP-2023
इशान किशन 82 रन बनाकर आउट
इशान किशन शतकीय पारी खेलने से चूक गए और 81 गेंदो में 82 रन बनाकर आउट हो गए। 66 रन पर भारत के 4 विकेट गिरने के बाद इशान और हार्दिक ने भारतीय पारी को संभाली। दोनों ने मिल कर 138 रन की साझेदारी की। इशान किशन का विकेट हारिस रऊफ ने लिया। इससे पहले हारिस रऊफ ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का विकेट अपने नाम किया।
05:07 PM, 02-SEP-2023
शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट
भारत के यूवा बल्लेबाज शुभमन गिल 32 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। हारिस रऊफ ने गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया। पहले ही 3 विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल से काफी उम्मीदें थी। शुभमन गिल ज्यादा जोखीम नहीं ले रहे थे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी के सामने वो भी ज्यादा देर टीक नहीं पाए।
04:27 PM, 02-SEP-2023
श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर आउट
भारत का तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर के रुप में गिरा है। श्रेयस अय्यर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन हरीश राउफ को अपना विकेट दे बैठे। श्रेयस अय्यर ने 9 गेंदो में 14 रन बनाए।
04:07PM, 02-SEP-2023
भारत को बड़ा झटका लगा है। भारत की सबसे बड़ी उम्मीद विराट कोहली ने 4 रन के स्कोर पर अपना विकेट खो दिया।विराट का विकेट भी शाहीन आफरीदी ने ही लिया।
04:00 PM, 02-SEP-2023
रोहित आउट
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा को शाहीन आफरीदी ने बोल्ड कर दिया। रोहित ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे। भारत का स्कोर- 15/1. विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।
03:25 PM, 02-SEP-2023
बारिश की वजह से रुका खेल
बारिश के वजह से खेल 4 ओवरों के बाद रुक गया है। कैंडी के पल्लेकले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में झमाझम बारिश हो रही है। भारत बीना किसी नुकसान के 4 ओवर में 15 रन बनाया है। भारतीय ओपनर राहित शर्मा और शुभमन गिल अभी भी नाबाद हैं। वहीं पाकिस्तान को अपने पहले विकेट का इंतजार है।
03:00 PM, 02-SEP-2023
रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग
भारत के लिए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। दोनों खिलाड़ियों के ऊपर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है। उन्हें शुरुआती ओवरों में शाहीन अफरीदी की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
02:35 PM, 02-SEP-2023
IND vs PAK Asia Cup Live:
भारत की प्लेइंग -11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की ये रही प्लेइंग-11
- पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
02:32 PM, 02-SEP-2023
रोहित शर्मा ने टॉस जीता
रोहित शर्मा ने टॉस जीता, पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
यहां देखें मुकाबले से जुड़ा हर अपडेट
ये भी पढ़ें
- Hockey: भारत ने हॉकी में जापान को 35-1 से हराया, मनिंदर सिंह ने दागे 10 गोल
- Asia Cup BAN vs SL 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया, सदीरा और असलंका ने लगाया अर्धशतक