इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs PAK ICC T20 World Cup: आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का सामना अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे होने वाला है। टूर्नामेंट के हिसाब से यह एक लीग मैच भर है। लेकिन भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए यह मैच किसी फाइनल मैच से कम नहीं होने वाला। वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड की नजर से देखें तो टीम इंडिया का पड़ला भारी है।
बात करें पाकिस्तान टीम की तो इसे टी20 में हल्के में नहीं ले सकता। पाकिस्तान टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, मैच में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। इस बात को खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस बात को माना है।
चैम्पियंस ट्रॉफी में पड़ा था भारत पर भारी IND vs PAK ICC T20 World Cup
खेल के जानकारों की माने तो पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। इन दोनों के बाद भी एक और ऐसा बल्लेबाज है, जिससे टीम इंडिया को हल्के में नहीं लेना चाहिए। पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो सकते है। अगर फखर का बल्ला चल गया तो भारत के लिए मैच को जीतना मुश्किल हो सकता है। 4 साल पहले इंग्लैंड में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में इंडिया के खिलाफ फखर ने शतक ठोक कर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी।
180 रनों से भारत को दी थी चैम्पियंस ट्रॉफी में मात IND vs PAK ICC T20 World Cup
T20 World Cup Ind Vs Pak : देशभर में भारत की जीत के लिए किए जा रहे हवन
पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ 114 रन सिर्फ 106 गेंद में ठोक दिए थे। फखर ने अपनी 106 गेंदों की पारी में 12 चौके और 3 छक्के जड़े थे। फखर के पहले शतक के बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 338 रन का विशाल लक्ष्य भारत के सामने खड़ा किया था। इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम 30.3 ओवर में मात्र 158 रन पर ढेर हो गई थी और पाकिस्तान ने यह मुकाबला 180 रन से जीता था।
Read More: आज टास जीत कर क्या करना रहेगा अहम यहां जाने
Connect With Us : Twitter Facebook