India News(इंडिया न्यूज),IND vs PAK: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच को मानो बारिश की नजर सी लग गई थी। लेकिन आखिरकार मैच हुआ और भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हरा कर एक नया कृतिमान रच दिया है। बता दें कि, कल का मैच बारिश के चलते आज हुआ जहां आज किंग कोहली और केएल राहुल की बल्लेबाजी की आंधी में मानो पाकिस्तान धुमिल होता हुआ नजर आया। विराट कोहली और केएल राहुल की शानदार पारियों के बाद कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के बलबूते भारत ने एशिया कप-2023 में पाकिस्तान आठ विकेट पर 128 रन ही बना पाई और 228 रन से हार गई। पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी। चोटिल हारिस रऊफ और नसीम शाह बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। को सुपर-4 के मैच में 228 रनों से हरा दिया।
किंग कोहली का अनोखा अंदाज, वनडे में सबसे तेज 13000 रन
IND vs PAK: कोहली ने वनडे में सबसे तेज 13000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 267 मैचों में यह कारनामा अपने नाम किया है। वहीं क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 321 मैचों में 13000 रन अपने नाम किए थे। वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग तीसरे स्थान पर हैं उन्होने 341 मैचों मे 13 हजार रन बनाए थे। वहीं एशिया कप में सर्वाधिक शतक के मामले में विराट कुमार संगकारा के साथ दूसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली और कुमार संगकारा ने एशिया कप में 4-4 शतक लगाए हैं। वहीं सनथ जयसूर्या इस मामले में पहले स्थान पर हैं।सनथ के नाम एशिया कप में 6 शतक हैं। वहीं 3 शतक के साथ शोएब मलिक तीसरे स्थान पर हैं।
कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबादों की लगाई क्लास
IND vs PAK: पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो रिजर्व डे में नसीम शाह के अलावा कोई भी गेंदबाज इम्पैक्ट नहीं डाल सका। वहीं रिजर्व डे में कोई विकेट भी पाकिस्तानी गेंदबजों को नहीं मिला। कल (10 सितंबर) को पाकिस्तान के शादाब खान ने 1 विकेट अपने नाम किया था। वहीं शाहिन शाह अफरीदी ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।
कुलदीप के सामने पाकिस्तान नतमस्तक
IND vs PAK: जानकारी के लिए बता दें कि, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खो कर 356 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम शुरूआत से हीं लड़खारती हुई नजर आई। जहां पाकिस्तान के बल्लेबाज कुलदीप यादव की गेंदों के सामने अपने घुटने टेकते नजर आएं। कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली।
विराट और राहुल ने का जलवा
IND vs PAK: इसके नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली 8 और के एल राहुल 17 रन बनाकर क्रिज पर थे। 24.1 ओवर का खेल हो चुका था। तभी बारिश आ गई और खेल को रोक दिया गया। इसके बाद खेल शुरु नहीं हो सका। मैच को रिजर्व डे में आज फिर वहीं से शुरु किया गया। हालाकि पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ रिजर्व डे में नहीं खेल रहे हैं। खेल शुरु होने के बाद विराट कोहली और के एल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबोजों ने 233 रन की साझेदारी की । विराट कोहली ने नाबाद 122 रन की पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने नाबाद 111 रन की पारी खेली। के एल राहुल और विराट की साझेदारी ने कई रिकार्ड्स अपने नाम किए
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी
IND vs PAK: केएल राहुल और विराट की 233 रन की साझेदारी अब तक वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 1996 में एनएस सिद्धू और एसआर तेंदुलकर ने शारजाह के मैदान पर दूसरे विकेट के लिए 231 रन की साझेदारी की थी। वहीं वनडे में यह साझेदारी तीसरे विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी
विराट और राहुल की साझेदारी एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी भी बन गई है। इससे पहले 2012 में एम हफीज और एन जमशेद ने एशिया कप में भारत के खिलाफ 224 रन की साझेदारी की थी। वहीं 2004 में एस मलिक और यूनिस खान ने 223 रन की साझेदारी की थी। एशिया कप के मौजुदा सिजन में बाबर और इफ्तिखार ने नेपाल के खिलाफ 214 रन की साझेदारी की थी।
भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
ये भी पढ़े
- Ind vs Pak: के एल राहुल और विराट कोहली के 233 रन की साझेदारी ने कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम, जानें
- गौतमबुद्धनगर से बड़ी खबर! कल बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से निर्देश जारी, जानें वजह