India News (इंडिया न्यूज़), Ind vs Pak world cup 2023, New Delhi: विश्व कप 2023 का शानदार आगाज गुरुवार को हुआ। इन सबके बीच जितने भी भारतीय खेल प्रेमी हैं उन्हें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले भारत पाक मैच का इंतजार है। हो भी क्यों ना रेलवे ने उन्हें बड़ा तोहफा जो दिया है। इस तरह के मैच को लेकर फैंस का क्रेज सिर चढ़ कर बोलता है। ऐसे में फ्लाइट की टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। बात करें इस मैच की तो अहमदाबाद की ओर जाने वाली सभी फ्लाइट फुल हैं। वहीं अगर कोई टिकट मिल भी रही है तो वह बहुत महंगी है। इन परेशानियों का हल लेकर आया है भारतीय रेलवे। रेलवे की ओर से भारत-पाकिस्तान मैच के लिए विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार जितने भी पड़ोसी राज्य हैं जैसे मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र वहां से विशेष ट्रेन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के लिए पहुंचाएगी। जान लें कि ट्रेन में यात्रा कार्यक्रम ही अपने आप में मजेदार हैं। इसके शेड्यूलिंग पर नजर डालें तो रेलवे ने ऐसी व्यवस्था की है कि मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले फैंस ट्रेन से अहमदाबाद पहुंच जाएं और मैच खत्म होने के बाद आसानी से अपने घर पहुंच जाएंगे।
रेलवे यात्रा को फैंस के लिए सुखद बनाने के लिए विभाग की ओर से कई तरह की योजना बनाई गई हैं। जिसके तहत देश भक्ति के गाने बजाने से लेकर चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली झड़पों के ऐतिहासिक क्रिकेट क्षण को ट्रेन में झलकी के माध्यम से दिखाया जाएगा। भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के टिकट आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Reaction On PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर,…
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…