India News (इंडिया न्यूज़), Ind vs Pak world cup 2023, New Delhiविश्‍व कप 2023 का शानदार आगाज गुरुवार को हुआ। इन सबके बीच जितने भी भारतीय खेल प्रेमी हैं उन्हें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले भारत पाक मैच का इंतजार है। हो भी क्यों ना रेलवे ने उन्हें बड़ा तोहफा जो दिया है। इस तरह के मैच को लेकर फैंस का क्रेज सिर चढ़ कर बोलता है। ऐसे में फ्लाइट की टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। बात करें इस मैच की तो अहमदाबाद की ओर जाने वाली सभी फ्लाइट फुल हैं। वहीं अगर कोई टिकट मिल भी रही है तो वह बहुत महंगी है। इन परेशानियों का हल लेकर आया है भारतीय रेलवे। रेलवे की ओर से भारत-पाकिस्तान मैच के लिए विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है।

ट्रेन की टाइमिंग खास

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार जितने भी पड़ोसी राज्य हैं जैसे मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र वहां से विशेष ट्रेन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के लिए पहुंचाएगी। जान लें कि ट्रेन में यात्रा कार्यक्रम ही अपने आप में मजेदार हैं। इसके शेड्यूलिंग पर नजर डालें तो रेलवे ने ऐसी व्यवस्था की है कि  मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले फैंस ट्रेन से अहमदाबाद पहुंच जाएं और मैच खत्म होने के बाद आसानी से अपने घर पहुंच जाएंगे।

भारत-पाक मैच के रंग में रंगेगा ट्रेन

रेलवे यात्रा को फैंस के लिए सुखद बनाने के लिए विभाग की ओर से कई तरह की योजना बनाई गई हैं। जिसके तहत  देश भक्ति के गाने बजाने से लेकर चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली झड़पों के ऐतिहासिक क्रिकेट क्षण को ट्रेन में झलकी के माध्यम से दिखाया जाएगा। भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के टिकट आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-