India News (इंडिया न्यूज), IND vs PAK U-19 Asia Cup: आईसीसी अकादमी, दुबई में चल रहे अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान अंडर-19 अज़ान अवैस के शतक के दम पर भारत अंडर-19 को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ, पाकिस्तान ने ग्रुप ए में शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया। साद बेग, जिन्होंने 68 रनों की नाबाद पारी खेली, ने अवैस (105*) के साथ तीसरे विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी करके पाकिस्तान को 18 गेंद शेष रहते हुए जीत दिला दी।
विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे अभिषेक
ओपनर शाहजेब खान ने 63 रनों की पारी खेलकर 260 रन के लक्ष्य की नींव रखी। भारत की ओर से मुरुगन अभिषेक इकलौते गेंदबाज रहे जिन्हें मैच में सफलता मिली। अभिषेक को मैच में दो विकेट मिले। इससे पहले, आदर्श सिंह, उदय सहारन और सचिन धास ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिससे भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट पर 259 रन केस्कोर तक पहुंच सका। आदर्श ने 62 और उदय सहारण ने 60 रन की पारी खेली।
धारदार तेज गेंदबाजी
पाकिस्तान के कसे हुए तेज गेंदबाजी आक्रमण ने भारत को काफी समय तक रोके रखा लेकिन तीसरे विकेट के लिए आदर्श और उदय के बीच हुई साझेदारी ने भारत को 259 रन के स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद जीशान ने चार विकेट लिए और अमीर हसन तथा उबैद शाह ने दो-दो विकेट लिए।