इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली ।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने जीत के साथ वनडे वर्ल्ड कप (Women World Cup 2022) का आगाज किया। टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान (India Vs Pakistan) से था। भारत ने इस मैच को 107 रन से अपने नाम किया। पहले खेलते हुए मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 244 रन बनाए। पाक की पारी 137 रन पर सिमट गई। भारतीय महिला टीम को अभी तक वनडे में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हार नहीं मिली है। सभी 11 मैच को भारत ने अपने नाम किया था। वनडे वर्ल्ड कप में भारत की यह पाकिस्तान पर चौथी जीत है। इससे पहले टीम ने 2009, 2013 और 2017 में पाकिस्तान को हराया था।
भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शेफाली वर्मा क्लीन बोल्ड हो गईं। दूसरे विकेट के लिए स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के बीच 92 रन की साझेदारी हुई। स्मृति (51) अर्धशतक लगाने के बाद पवेलियन लौटीं। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 18 रन बनाने में टीम की 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गईं।
114 रन पर छठा विकेट गिरने के बाद स्नेह राणा (Sneh Rana) और पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने टीम को मुश्किल से निकाला। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी बनाई। यह महिला वनडे क्रिकेट में 7वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। डेब्यू मैच खेल रहीं पूजा आखिरी ओवर में 59 गेंद पर 67 रन बनाकर आउट हुईं। स्नेह राणा ने 48 गेंद पर 53 रन बनाए। भारत ने 7 विकेट पर 244 रन बनाए।
पाकिस्तान टीम की शुरुआत भी धीमी रही। 7 ओवर में टीम का स्कोर 8 रन था। 28 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। टीम की पारी 43वें ओवर में 137 रन पर सिमट गई। भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 4 जबकि अनुभवी झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट लिए।
Read More : http://मैच के दौरान दोनों टीमें काली पट्टी बांधकर खेलते नजर आए
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…