India News(इंडिया न्यूज), IND Vs SA 2nd Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज से केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए। 55 रन के जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। पहली पारी में भारत को 98 रनों की बढ़त मिली है।
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुवात बेहद खराब रही। पिछले मुकाबले में शानदार 185 रन की पारी खेलने वाले डीन एल्गर 4 रन के स्कोर पर सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। एडेन मार्करम 2 रन बनाकर आउट हो गए। शुरुवाती 4 बल्लेबाज दहांई का आकड़ा भी नहीं छू सकें। वहीं कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आकड़ा नहीं पार कर सका। कायेल वेरेये ने सबसे ज्यादा 15 रनों की पारी खेली। वहीं डेविड बेडिंघम ने 12 रनों की पारी खेली।
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिया।
55 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जयसवाल बीना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद गिल और रोहित ने भारतीय पारी संभाली। रोहित 39 रन बानकर आउट हो गए। गिल ने 36 रनों की पारी खेली। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। के एस राहुल 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भारत का कोई भी बल्लेबाज खाता नहीं खोल सका।
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो लुंगी एंगिडी ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका वापसी कराई। वहीं कगिसो रबाडा और नंद्रे बर्गर भी झटके 3-3 विकेट।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डि जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, कायेल वेरेयेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।
ये भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज),President Draupadi Murmu Honored Hembati Nag: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की रहने वाली…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के टेल थाना क्षेत्र के…
India News (इंडिया न्यूज),MP Sharabi Par Nazar: मध्य प्रदेश पुलिस ने नए साल के जश्न…
India News (इंडिया न्यूज़),Hapur News: हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से…
आशंका है कि दोनों देश भारत के खिलाफ साजिश रचने में लगे हैं। हाल ही…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब सर्दियों का कहर लगातार बढ़ता…