IND vs SA 5th T20I Match Cancelled
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन बारिश के कारण इस मैच को रद्द करना पड़ा। जिसके चलते यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई।
इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की थी और भारत पर पूरी तरह से दबाव बनाया हुआ था। लेकिन अगले दोनों मुकाबलों में भारत ने शानदार वापसी की और इस सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ले आए। इसके बाद इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार को बेंगलुरु में खेला जाना था।
लेकिन बारिश के कारण यह मैच पूरा ही नहीं हो पाया। इस मैच में भारत की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं थी। भारत की टीम 3.2 ओवरों में 28 रन पर अपने 2 विकेट गवां चुकी थी।
लेकिन इसके बाद बारिश ने मैच में खलल दाल दी और यह मैच फिर से शुरू ही नहीं हो पाया। इस तरह 5 मैचों की यह टी-20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गई।
भारत की प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्तान), लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे