India News (इंडिया न्यूज़), IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जंग अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है। वहीं दुसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है। अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। दोनों में से कोई भी टीम को फाइनल मुकाबला जीतने पर इस बार इतिहास बनना तय है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में खेले अपने सभी 7 मैच जीते हैं और टीम ने एक भी मैच नहीं हारा है। तो वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम भी अजेय है और उसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक ऐसा कभी नहीं हुआ है जब किसी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी हो और खिताब अपने नाम करे। लेकिन इस बार दोनों टीमें टूर्नामेंट में अजेय हैं। ऐसे में जो भी टीम यह फाइनल मैच जीतेगी। वह टूर्नामेंट में कोई भी मैच हारे बिना खिताब जीत जाएगी और ऐसा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास पहली बार में होने जा रहा है।
दोनों टीमों के बीच ऐसा है रिकॉर्ड भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 26 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने कुल 14 जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने कुल 11 जीते हैं। ऐसे में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका टीम से काफी आगे है। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप के आंकड़ों में भी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से आगे ही है। दोनों टीमों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 4 और साउथ अफ्रीका ने 2 जीते हैं।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका: एडन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जान्सन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…