इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली

IND vs SA Series : साउथ अफ्रीका में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट मिलना दुनिया भर चिंता का विषय बना हुआ है। इस वेरिएंट का साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिला है और वहां सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। और वहीं इसी खबर से भारत के अफ्रीका दौरे पर भी सदेंह के बादल मंडरा रहे है।

फरहान बेहरदीन यह किया ट्वीट (IND vs SA Series)

साउथ अफ्रीका के अर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका की तरफ से 59 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। फरहान बेहरदीन ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे उम्मीद है कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट नेशन अगले महीने हमारे देश का दौरा जरूर करेगा।

और दक्षिण अफ्रीका के भविष्य के खिलाड़ियों को इसकी किसी भी समय से ज्यादा जरूरत है। उन्होंने आगे इंडिया लिख आगे हाथ जोड़ने वाला इमोजी लगाया।

दिसंबर में भारतीय टीम को करना है अफ्रीका का दौरा (IND vs SA Series)

भारतीय टीम को दिसंबर यानि के अगले महीने अफ्रीका दौरा करना है। वहीं इसी बीच कोरोना का नए वेरिएंट मिलने के बाद यह दौरा रद्द होने की खबरें भी सामने आ रही है। इस दौरे पर भारतीय टीम को टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज और तीन वनडे मैचों की सीरीज और चार टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत का यह दौरा लगभग सात सप्ताह का है। वहीं देखना यह होगा कि बीसीसीआई अब इस पर क्या फैसला लेती है।

Also Read : IND vs SA series in Corona Crisis भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर छाया कोरोना संकट

Connect With Us : Twitter Facebook