इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में शानदार खेल दिखाकर दक्षिण अफ्रीका को रौंदा। अफ्रीका के खिलाफ मिली इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1 -1 की बराबरी कर ली है। सीरीज किसके नाम होगी उसके लिए दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों को तीसरे वनडे का इंतजार करना होगा।
भारत की ओर से श्रेयश अय्यर, ईशान किशन और मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त खेल दिखाया। श्रेयश अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली,ईशान किशन शतक बनाने से चूक गए लेकिन वे टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर लाकर 93 के स्कोर पर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने भारत की ओर सी सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली।
अय्यर ने लगाया तूफानी शतक :
रांची में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने आतिशी शतक लगाया. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. जब टीम इंडिया ने शिखर धवन और शुभमन गिल के विकेट जल्दी गंवा दिए थे. उसके बाद उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी निभाई. पारी की शुरुआत में श्रेयस अय्यर ने धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन जब वह सेट हो गए उसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए. उन्होंने 111 गेंदों में 113 रन बनाए, जिसमें 15 चौके शामिल है।
सिराज के आगे अफ़्रीकी बल्लेबाजों ने टेके घुटने :
मोहम्मद सिराज को सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं दी है. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी की. उनकी गेंदों को खेलना बिल्कुल आसान नहीं था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिराज किफायती गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट हासिल की।
ईशान किशन ने भी अपने अंदाज में बैटिंग कर जीता दर्शकों का दिल :
ईशान किशन ने क्रीज पर कदम रखते ही आक्रामक रुख अपनाना शुरू कर दिया था. वह लंबे स्ट्रोक लगा रहे थे. उन्होंने 84 गेंदों में 93 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल हैं, लेकिन वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम की मजबूत कड़ी बनकर उभरे हैं. उन्होंने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…