इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IND vs SL 1st T20I Preview: भारत और श्री लंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इन 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है। सेलेक्टर्स ने इस पूरी सीरीज में कईं युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है।

यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 7:00 बजे शुरू होगा और मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर किया जाएगा। इस मैच से पहले भारत की टीम को 2 बड़े झटके भी लग चुके है। दीपक चाहर और सूर्या कुमार यादव इस टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

सैमसन को मिल सकता है मौका (IND vs SL 1st T20I Preview)

श्री लंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को खेलने का मौका मिल सकता है, क्योंकि विराट कोहली इस टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं और सूर्या कुमार यादव भी चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इसलिए अब श्रेयस अय्यर को नंबर 3 और संजू सैमसन को नंबर 4 की जिम्मेदारी मिल सकती है। सैमसन को इस सीरीज में मौका मिलने की मुख्य वजह सूर्या कुमार यादव का चोटिल होना है। उन्हें सूर्या की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है।

हुड्डा भी कर सकते है डेब्यू (IND vs SL 1st T20I Preview)

आगामी टी-20 सीरीज में विराट और पंत की गैरमौजूदगी में आलराउंडर दीपक हुड्डा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। उन्हें नंबर 5 पर खेलने का मौका मिल सकता है। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति के कारण उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। अगर ऋतुराज गायकवाड़ को खेलने का मौका मिला, तो दीपक को अपने डेब्यू के लिए इन्तजार करना पड़ सकता है। क्योंकि ऋतुराज के खेलने से भारत को पूरा बैटिंग आर्डर चेंज हो जाएगा।

ईशान ने किया निराश (IND vs SL 1st T20I Preview)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में ईशान किशन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्हें इस पूरी सीरीज में खेलने का मौका मिला, लेकिन वें इस मौके को पूरी तरह भुना नहीं सके। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20 मैचों में बेहद खराब स्ट्राइक रेट के साथ 71 रन बनाये। हालांकि उन्हें श्री लंका के खिलाफ भी खेलने का मौका मिलेगा। श्री लंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में ईशान ही रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे। यहां उन्हें खुद को दोबारा साबित करने का मौका मिलेगा।

भारत की टी-20 टीम (IND vs SL 1st T20I Preview)

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान

श्री लंका की टी-20 टीम (IND vs SL 1st T20I Preview)

कामिल मिशारा (wk), दासुन शनाका (c), पथुम निसानका, दनुष्का गुणथिलका, दिनेश चांदीमल, चरित असलंका, चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, जेनिथ लियानागे, आशियान डेनियल, शिरान फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो

IND vs SL 1st T20I Preview

Also Read : IPL Broadcasting Rights 2023-2027: आईपीएल के ब्राडकास्टिंग राइट्स से मोटी कमाई करेगा बीसीसीआई, अमेज़न और रिलायंस में हो सकती है टक्कर

Connect With Us : Twitter Facebook