इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND vs SL 1st Test Day 2 Tea: भारत और श्री लंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज इस मुकाबले का दूसरा दिन है। पहले दिन की समाप्ति तक भारत की टीम ने 6 विकेट खोकर 357 रन बना लिए थे।
आज भारत ने इससे आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाये। पंत ने 96 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं हनुमा विहारी ने भी 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
इनके अलावा पहले दिन रोहित 29 रन बनाकर, मयंक 33 रन बनाकर, कोहली 45 रन बनाकर और श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर आउट हो गए थे। आज रविंद्र जडेजा और रवि अश्विन बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे।
रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा है। वहीं दूसरी और अश्विन ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। लेकिन अश्विन ने 61 रन पर अपना विकेट गवां दिया।
उसके बाद जयंत यादव ने भी अपना विकेट खो दिया। लेकिन जयंत यादव के आउट होने के बाद भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा और भारत ने अपनी पहली पारी को 574/8 के स्कोर पर डिक्लेअर कर दिया।
भारत के स्पिन आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने श्री लंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की। जडेजा ने नाबाद 175 रनों की पारी खेलकर इस मैच को पहली ही पारी में एकतरफा कर दिया। जडेजा ने इस पारी में 17 चौके और 3 छक्के जड़े।
उन्होंने मैदान के हर कोने में रन बनाए। उन्होंने 9वें विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ 103 रन की शतकीय साझेदारी की। जिसमें अधिकतम योगदान जडेजा की तरफ से ही आया। इसी बीच जडेजा ने 150 रनों का मार्क भी छू लिया। यह जडेजा के टेस्ट करियर की दूसरी सेंचुरी है।
मोहाली टेस्ट के पहले दिन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 97 गेंदों में 96 रन बनाये। हालांकि वें अपने शतक से महज 4 रन के अंतर से चूक गए। लेकिन उन्होंने श्री लंकाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। पंत ने अपनी पारी की शुरुआत में संभल कर बल्लेबाजी की,
लेकिन अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की और श्री लंकन स्पिनर्स पर हावी हो गए। पंत जब 96 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वें सुरंगा लकमल की एक लूज़ बॉल पर अपना विकेट गवां बैठे। लेकिन पंत ने जब तक बल्लेबाजी की, उन्होंने गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा।
मोहाली में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले दिन तो भारत के बल्लेबाजों ने रोहित के इस फैसले को बिलकुल सही साबित किया और 6 विकेट खोकर 357 रन बना दिए। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा बतौर कप्तान पहली बार मैदान में उतरे। यह रोहित के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। वें भारत के 35वें टेस्ट कप्तान है।
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा
IND vs SL 1st Test Day 2 Tea
Also Read : Spin Magician Shane Warne Demise: Wrong ‘Un – Gone too Soon
Connect With Us: Twitter Facebook
Contents:Как определить разворот тренда на ФорексТест стратегии форекс «Лимитка»: +95,14% по GBP/USD за 12 месПример…
Navratri 2022 9th Day Maa Siddhidatri Puja Vidhi Vrat Katha Mantra Aarti in Hindi: नवरात्र…
Contents:Selling your item to BuyBackWorld is as easy as…GoPro swings to a surprise profit but…
Contents:India DictionaryProject Finance & Structuring SBUTop Reasons to Start Investing at an Early AgeManaging money…
Sonia Gandhi Meet Opposition parties : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को वीडियो…
Bollywood Actress Troll : 2018 में फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस…