इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 12 मार्च को बेंगलुरू में खेला जाएगा। ये टेस्ट डे-नाइट होगा। भारत के लिए ये चौथा डे-नाइट टेस्ट मैच (day-night test match) होगा। इससे पहले खेले गए मैचों में 2 में भारत को जीत मिली है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डन (Eden Gardens) मैदान पर खेला था।
(Ind vs SL: India’s upper hand in the Pink Ball Test)
इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से हराया था। इस मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार 136 रनों की पारी खेली थी। वे पिंक बाल टेस्ट (Pink Ball Tests) में शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बने थे। भारत के लिए दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच अच्छा नहीं रहा था और आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
अक्षर पटेल को मिला मौका
Also Read: Womens world cup 2022: न्यूजीलैंड से भारत को मिली हार
श्रीलंका के खिलाफ जब भारतीय टीम अपने चौथे डे-नाइट टेस्ट मैच में उतरेगी तो उस टीम में एक बार फिर से अक्षर पटेल (Axar Patel) मौजूद होंगे। उन्हें कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह शामिल किया गया है।
Also Read : Garena Free Fire Redeem Code Today 10 March 2022
Connect With Us: Twitter Facebook