India News (इंडिया न्यूज), IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार (27 जुलाई) को श्रीलंका के पल्लेकल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने 43 रनों से जीत लिया। इससे पहले श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। जिसके बाद 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 170 रन बना पाई।
भारतीय टीम की बेखौफ बल्लेबाजी
श्रीलंका के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने तेजतर्रार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 74 रन जोड़े। इस साझेदारी को स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने शुभमन गिल (34 रन) को पवेलियन भेजकर तोडा। वहीं अगली ही गेंद पर दिलशान मदुशंका ने यशस्वी जयसवाल (40 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत ने ताबरतोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी को मथीशा पथिराना ने सूर्यकुमार यादव (58 रन) को आउट कर तोडा। वहीं पंत ने 49 रन की दमदार पारी खेली।
भारतीय हॉकी टीम की Paris Olympics में शानदार आगाज, न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया
इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज खास नहीं कर पाया। जिसमें हार्दिक पंड्या- 9 रन, रियान पराग- 7 रन, रिंकू सिंह- 1 रन, अक्षर पटेल- 10 रन नाबाद, अर्शदीप सिंह- 1 रन नाबाद शामिल है। वहीं श्रीलंका की तरफ से मथीशा पथिराना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। साथ ही दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट चटकाए। भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 213 रन बनाए।
रियान की फिरकी में फंसी श्रीलंका
भारत की तरफ से दिए गए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 84 रन जोड़े। इस साझेदारी को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कुसल मेंडिस (45 रन) को आउट कर तोड़ा। परंतु क्रीज पर टिके पथुम निसांका (79 रन) ने कुसल परेरा (20 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद स्पिनर अक्षर पटेल ने एक ही ओवर में निसांका और कुसल परेरा को पवेलियन भेज भारत को राहत की दिलाई। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका।
सात्विक-चिराग ने Paris Olympics में की दमदार शुरुआत, फ्रांस की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया
साथ ही भारतीय स्पिनर रियान पराग की करिश्माई जाल में फंसता चला गया। श्रीलंका के लिए चैरिथ असलांका- 0 रन, कामिंडु मेंडिस- 12 रन, दासुन शनाका – 0 रन, वानिंदु हसरंगा- 2 रन, महीश थीक्षाना- 2 रन, मथीशा पथिराना- 6 रन, दिलशान मदुशंका- 0 रन, असिथा फर्नांडो- 0 रन नाबाद बनाए। वहीं भारत की तरफ से रियान पराग ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। साथ ही अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके अलावा रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट हासिल किए। यह मुकाबला भारत ने 43 रनों से जीत लिया।