भारत की बल्लेबाजी
- यशस्वी जयसवाल- 30 रन
- संजू सैमसन- 0 रन
- सूर्यकुमार यादव- 26 रन
- हार्दिक पंड्या- 22 रन*
- ऋषभ पंत- 2 रन*
श्रीलंका की गेंदबाजी
- वानिंदु हसरंगा- 1 विकेट
- महीश थीक्षाना- 1 विकेट
- मथीशा पथिराना- 1 विकेट
श्रीलंका की बल्लेबाजी
- पथुम निसांका- 32 रन
- कुसल मेंडिस- 10 रन
- कुसल परेरा- 53 रन
- कामिंदु मेंडिस- 26 रन
- चरिथ असलांका- 14 रन
- दासुन शनाका- 0 रन
- वानिंदु हसरंगा- 0 रन
- रमेश मेंडिस- 12 रन
- महीश थीक्षाना- 2 रन
- मथीशा पथिराना- 1 रन
भारत की गेंदबाजी
- अर्शदीप सिंह- 2 विकेट
- रवि बिश्नोई- 3 विकेट
- अक्षर पटेल- 2 विकेट
- हार्दिक पांड्या- 2 विकेट
भारत को DLS के तहत मिला लक्ष्य
भारत और श्रीलंका के इस मैच पर बारिश साया डाला। जिसके बाद डकवर्थ लुईश नियम के तहत 20 ओवर की जगह 8 ओवर कराने का फैसला किया गया। साथ ही भारत को 162 रन की जगह 81 रन का लक्ष्य मिला। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सिर्फ 3 गेंद खेलने के बारिश ने बाधा डाल दिया। परंतु दुबारा मैच शुरू होने पर भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (0 रन) 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद यशस्वी जयसवाल (30 रन) और सूर्यकुमार यादव (26 रन) ने तेज पारी खेली। अंत में हार्दिक पंड्या ने 22 रन ऋषभ पंत ने 2 रन बनाकर टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिलाई। वहीं श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट हासिल किए।
Paris Olympics 2024: जीत के बाद पीएम मोदी ने की Manu Bhaker से बात, वीडियो वायरल
रवि बिश्नोई के फिरकी में फंसी श्रीलंका
भारत के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खास नहीं रही। टीम का पहला विकेट सिर्फ 26 रन पर गिर गया। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कुसल मेंडिस (10 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद पथुम निसांका (32 रन) और कुसल परेरा ने अच्छी बल्लेबाजी की। इस दौरान कुसल परेरा ने शानदार 53 रन की पारी खेली। परंतु हार्दिक पांड्या ने उन्हें आउट कर भारत की वापसी कराइ। साथ ही कामिंदु मेंडिस (26 रन) और चरिथ असलांका (14 रन) ने थोड़े रन बनाए।
परंतु निचले क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया। जिसमें दासुन शनाका- 0 रन, वानिंदु हसरंगा- 0 रन, रमेश मेंडिस- 12 रन, महीश थीक्षाना- 2 रन, मथीशा पथिराना- 1 रन शामिल है। श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 161 रन बनाए और भारत को 162 रन का लक्ष्य दिया। वहीं भारत की तरफ से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट हासिल किए।
IND vs SL Live Score: श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा
श्रीलंका को दूसरा झटका 80 रन के स्कोर पर लगा। पथुम निसांका को रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया। वह 24 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कामिंदु मेंडिस उतरे हैं।
IND vs SL Live Score: श्रीलंका का पहला विकेट गिरा
26 रन के स्कोर पर श्रीलंका को पहला झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने कुशल मेंडिस को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 10 रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कुसल परेरा उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए पथुम निसांका क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs SL Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
भारत: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।
IND vs SL Live Score: भारत ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टीम इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ उतरी है। शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। उन्हें पीठ में दर्द के कारण बैठना पड़ा है।
Asia Cup Final: फाइनल में भारत की हार के बाद बोली हरमनप्रीत कौर, कहा-हम इस दिन को याद…