IND vs SL 3rd ODI Live:- भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारत की स्थिति काफी मजबूत लग रही है। त्रिवेंद्रम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 46 ओवरों में 350 रन बना कर मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। भारत की ओर से शुभमन गिल और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा।

गिल ने 97 गेंदों में 119 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए। 116 रनों की इस पारी में गिल ने 14 चौके और 2 छक्के जड़े। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने अपने 46वां एक दिवसीय शतक जड़ा। कोहली इस वक्त खबर लिखे जाने तक 146 रन पर बल्लेबाजी कर रहे है। उन्होंने अब तक अपने इस पारी में 142 की स्ट्राइक रेट से 12 चौके और 6 छक्के मारे है। केएल राहुल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और कोहली क्रीज पर मौजूद है। कोहली अपने 150 रनों से महज चार रन दूर है।