India News(इंडिया न्यूज), Ind vs Sri ODI: भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज चल रही है जिसमें शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि 6 जुलाई के मुकाबले में भारत को 13 रन से जिम्बाब्वे ने मात दी वहीं अगले दिन भारत ने 100 रन से जिम्बाब्वे को धूल चटाई। इस सीरीज में कुल 5 मैच खेले जाने हैं। इस सीरीज के खत्म होते ही श्रीलंका के खिलाफ तीन दिवसीय वनडे खेला जाना है। खबर आ रही है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। अब सवाल ये खड़ा होता है कि टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
रोहित शर्मा लगातार 6 महीने से खेल रहे
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही आईपीएल की शुरुआत से ही लगातार खेल रहे हैं। सैंतीस साल के रोहित ने छह महीने से ब्रेक नहीं लिया है। वह दिसंबर-जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से लगातार खेल रहे हैं। उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तानी धरती पर होना है और इसके लिए टीम इंडिया पीसीबी ने आईसीसी को शेड्यूल भी भेज दिया है। लेकिन अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि टीम इंडिया वहां जाएगी या नहीं।
अब इन तीनों खिलाड़ियों को मिलेगा रेस्ट
बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच तैयारी के लिए काफी हैं। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले कुछ महीने टेस्ट को प्राथमिकता देंगे क्योंकि भारत को सितंबर से जनवरी के बीच दस टेस्ट खेलने हैं। अगर कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका दौरे पर नहीं खेलते हैं। ऐसे में टीम इंडिया में कप्तानी के दो बड़े दावेदार हैं। इनमें केएल राहुल और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। ये दोनों खिलाड़ी पहले भी रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं और इनके पास आईपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव भी है.
केएल या हार्दिक, कौन करेगा कप्तानी
केएल राहुल ने अब तक 12 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 8 में जीत मिली है. वहीं चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं हार्दिक पांड्या ने तीन वनडे मैचों में कप्तानी की है. उन्होंने 3 मैचों में कप्तानी की है और सिर्फ दो में जीत मिली है. केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था. जबकि पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में आखिरी ओवर फेंका था और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.