Sri Lanka 2023 Live: एशिया कप के 16वें संस्करण के सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में आज भारत और श्रीलंका आमने-सामने हैं। मैच कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम में खेला जा रहा है।भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 49.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। अब श्रीलंका को जीत के लिए 50 ओवर में 214 रन बनाने होंगे। भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। शार्दुल ठाकूर की जगह अक्षर पटेल को मौका मिला है। वहीं श्रीलंका की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
भारत ने श्रीलंका को दिया 214 रन का लक्ष्य
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुवात अच्छी रही। भारतीय टीम के कप्तान रोहीत शर्मा ने भारतीय टीम को तेज शुरुवात दी। पहले पावर प्ले तक भारत का स्कोर बीना किसी नुकसान के 65 रन था। फिर 12वें ओवर में श्रीलंका के 20 साल के स्पिनर डुनिथ वेलालगे आए। डुनिथ वेलालगे ने अपने पहले ओवर के पहली बॉल पर भारतीय सेट ओपनर शुभमन गिल को आउट किया। यहीं से खेल पूरी तरीके से बदल गया। इसके बाद यह गेंदबाज रुका नहीं और 14वें ओवर के पांचवे बॉल पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 3 रन पर चलता किया।
इसके बाद 16वें ओवर के पहली बॉल पर अर्धशतक बना चुके और शानदार फार्म में नजर आ रहे भारतीय कप्तान रोहीत शर्मा को आउट किया। रोहित शर्मा 53 रन बनाकर आउट किया। इसके बाद के एल राहुल और इशान किशन के बीच 63 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को भी डुनिथ वेलालगे ने ही तोड़ा उन्होने तीसवें ओवर के आखिरी बल पर के एल राहुल को 39 रन पर आउट किया।
वहीं 35वें ओवर के दूसरे बॉल पर श्रीलंका के एक और स्पीनर चरिथ असालंका ने लिया। इशान किशन 33 रन बनाकर आउट हो गए। असालंका ने उसी ओवर के अंतिम बॉल पर हार्दीक पांड्या को आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा भी कुछ खास नहीं कर पाए और भारतीय बल्लेबाज 4 रन बनाकर आउट हो गए है। वहीं जसप्रीत बुमराह 5 रन बनाकर आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह का विकेट 43वें ओवर के पहले गेंद पर गया था। वही 23वें ओवर के दूसरे गेंद पर चरिथ असालंका ने कुलदीप का विकेट लिया। इसके बाद कुछ देर के लिए बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा।
बारिश रुकने के बाद अक्षर पटेल और सिराज दूबारा क्रिज पर आए दोनों ने 27 रन की साझेदारी की। 50वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर ने बड़ी शॉट लगाने की कोशीश की लेकिन वो कैच हो गए।
डुनिथ वेलालगे ने झटके 5 विकेट
श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट डुनिथ वेलालगे ने लिए डुनिथ वेलालगे ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया। वहीं चरिथ असालंका ने 9 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। महीश तीक्ष्णा ने भी एक विकेट अपने नाम किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दसून शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिता, मथीशा पथिराना।
यह भी पढ़ें-
- IND vs PAK: किंग कोहली का कमाल तो कुलदीप ने मचाया धमाल, भारत के सामने बेबस हुआ पाकिस्तान, भारत की ऐतिहासिक जीत के कुछ खास पल
- Ind vs Pak: के एल राहुल और विराट कोहली के 233 रन की साझेदारी ने कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम, जानें