India News (इंडिया न्यूज़), IND vs WI:भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों का चौथा मैच आज ( 13 अगस्त) को खेला जाएगा। मैच अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेला जाएगा। भारतीय समायनुसार मैच लॉडरहिल स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर रात 8:00 बजे से शुरू होगा। वहीं टॉस मैच शुरु होने के 30 मिनट पहले यानी शाम 7:30 बजे से होगा। भारतीय टीम को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। क्योंकी भारतीय टीम अगर आज के मैच को गंवा देती है तो वो सीरीज को भी गंवा देगी। बता दें इससे पहले हुए तीन मैचों में से 2 मैच में वेस्टंडीज को जीत मिली हैं। वहीं एक मैच में भारतीय टीम को जीत मिली थी।

जानें पिच का हाल
फ्लोरिडा की पिच हाई स्कोरिंग मानी जाती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से इस मैदान पर स्पिनर और तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने लगी है। यहां अब तक खेले गए 14 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से 11 पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते हैं। 2 ही बार चेजिंग टीम को सफलता मिली, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना ही पसंद करेगी।

कैसा होगा मौसम
फ्लोरिडा में शुक्रवार को रुक-रुक कर बारिश हुई। शनिवार को भी हल्की बारिश की संभावना है। आज का मैच बारिश में धुल गया तो कल होने वाला मैच भी बारिश में धुल सकता है, क्योंकि फ्लोरिडा के मौसम विभाग के मुताबिक, आगे 5 और दिन तक शहर में बारिश होने की ही संभावना है।

संभावित प्लेइंग-11

भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।

 

वेस्टइंडीज : रोवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर/रोस्टन चेज, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।

यह भी पढ़ें-Asian Champions Trophy 2023 : फाइनल में पहुंचा भारत, जापान को 5-0 से हराया