इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (IND vs WI):
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला आज त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। इससे पहले भारत की टीम इंग्लैंड में इंग्लैंड की टीम को वनडे और टी-20 श्रृंखला में मात देकर यहां पहुंची है।
लेकिन अब इस सीरीज में भारत के कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा इस वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम से जुड़ जाएंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। लेकिन टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा ही भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को वनडे और टी-20 दोनों सीरीज से आराम दे दिया गया है। यें दोनों खिलाड़ी एशिया कप में टीम में वापसी करेंगे।
यह सीरीज शिखर धवन के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी रनों के लिए जूझते दिखाई दे रहे थे। वें इंग्लैंड के खिलाफ तीनों वनडे मुकाबले में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में शिखर धवन को भी इस सीरीज में अपनी लय को वापिस हांसिल करना होगा।
मैच की बात करें तो दोनों ही टीमें जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेंगी। इस मैच का सीधा प्रसारण प्रसार भारती और डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर
अर्शदीप का हो सकता है डेब्यू
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में कल युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप का डेब्यू हो सकता है। इस वनडे श्रृंखला में भारत के सेनोइर तेज गेंदबाजों का आराम दिया गया है। ऐसे में भारत की टीम युवा तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान में उतरेगी। इन युवा तेज गेंदबाजों में एक नाम अर्शदीप सिंह का भी हो सकता है।
क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला के पहले टी-20 मुकाबले में अर्शदीप को खेलने का मौका मिला था और वहां अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की थी और सभी को प्रभावित किया था। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकता है।
वें मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा भारत की टीम में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में खेल सकते हैं। अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और भारत को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की सख्त जरूरत भी है। इसलिए विश्व कप से पहले भारत की टीम अर्शदीप को पर्याप्त मौके देना चेहेगी।
ये भी पढ़ें : अगर नही किया परफॉर्म तो टीम से बाहर होगा यह बड़ा नाम……
भारत की संभावित प्लेइंग-11
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल/ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग-11
काइल मेयर्स, शाई होप, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान / विकेटकीपर), शमर ब्रूक्स, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, कीमो पॉल, जायडेन सील्स
ये भी पढ़ें : केएल राहुल पाए गए कोरोना पॉजिटिव, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube