इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (IND vs WI):
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा में खेला जाना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं। इस टी-20 सीरीज के पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली गई थी।
जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप पूरा किया। यह पहली बार था, जब भारत ने वेस्टइंडीज को उनके घर पर क्लीन स्वीप किया। इस वनडे सीरीज में भारत की कमान शिखर धवन को सौपी गई थी। लेकिन अब टी-20 श्रृंखला में रोहित शर्मा बतौर कप्तान टीम में वापिस आ गए हैं। शिखर धवन भारत की टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।
आज दोनों ही टीमें सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले को जीतकर सीरीज का अच्छा आगाज करना चाहेंगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स और डीडी प्रसार भारती पर किया जाएगा। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 8:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में रविंद्र जडेजा के खेलने पर संदेह बना हुआ है। क्योंकि वनडे श्रृंखला की शुरुआत से पहले जडेजा को घुटने में चोट लग गई थी। जिसके कारण वें वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी एकदिवसीये मैच नहीं खेल पाए थे।
अब टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी उनका खेलना संदेहजनक है। क्योंकि वें अपने घुटने की चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाए हैं। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम में शिमरॉन हेटमायर की वापसी हुई है और उनका प्लेइंग-11 में एंट्री करना लगभग तय है। भारत की टीम में कईं युवा खिलाड़ियों को खेलना का मौका मिल सकता है।
जिसमें सबसे आगे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम आता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें भारत की टीम में तो चुना गया था, पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया। लेकिन अब टी-20 सीरीज में रोहित इस खिलाड़ी को मौका जरूर देना चाहेंगे।
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ओडियन स्मिथ, जेसन होल्डर, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, ओबेद मैककॉय और हेडन वॉल्श जूनियर/अल्जारी जोसेफ
ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का किया ऐलान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Vijaypur By-Election: मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर चल रहे…
India News (इंडिया न्यूज), Madhepura Crime: बिहार के मधेपुरा जिले से दिल दहला देने वाली…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: 22 नवंबर 2024 को बालोतरा कस्बे से एक युवती के…
जापान में बढ़ती इस समस्या के बीच टोक्यो मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypoll Result 2024: बिहार उपचुनाव 2024 के परिणाम के दिन…
India News(इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में आदमखोर जानवरों का कहर अभी…