इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (IND vs WI):
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मैच आज त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाना है। इससे पहले भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत ने इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की थी।
भारत ने उस मैच को महज 3 रन से जीता था। अब देखना यह होगा कि इस मैच का क्या परिणाम रहता है। अगर भारत इस मैच को भी जीत लेता है, तो वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगा। लेकिन अगर वेस्टइंडीज इस मैच को जीतने में कामयाब रही, तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ जाएगी।
हालांकि दोनों ही टीमें इस मैच को जीतना चाहेंगी। वेस्टइंडीज की टीम में कुछ बदलाव होने की संभावना जरूर है। वहीं भारत की टीम इस मैच में अपनी वही टीम खिलाना चाहेगी, जिसे पहले मैच में खिलाया गया था।
इस मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स और प्रसार भारती पर किया जाएगा। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान/अर्शदीप सिंह
वेटइंडीज़ की संभावित प्लेइंग-11
शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (सी), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स
ये भी पढ़ें : पहले ODI के हीरो को कभी रोहित शर्मा ने नही दिया था टीम में मौका….
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube