इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (IND vs WI):
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज सेंट किट्स के वार्नर पार्क, बस्सेटर स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में दोनों ही टीमें जीत हांसिल करना चाहेंगी। क्योंकि इस समय यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर कड़ी है और
जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी वह इस सीरीज में 2-1 से आगे हो जाएगी। इसलिए दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की थी। लेकिन दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 5 विकेट से पटखनी दे दी।
अब देखना यह होगा कि आज के मैच में कौन से टीम दूसरी टीम पर भारी पड़ती है। इस मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स और डीडी प्रसार भारती पर किया जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 8:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में भारत ने नंबर. 3 पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया। लेकिन अय्यर इस मौका का फायदा उठाने में नाकामयाब रहे हैं। इसलिए अब तीसरे मुकाबले में दीपक हुड्डा को श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर पर जो भरोसा जताया था, अय्यर उस भरोसे पर खरे नहीं उत्तर पाए हैं। इसलिए आज के मैच में उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है। दीपक हुड्डा ने भारत के लिए नंबर. 3 पर शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने आयरलैंड दौरे पर 3 नंबर पर खेलते हुए एक शतक भी जड़ा था।
उसके बाद से दीपक शानदार फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले टी-20 मुकाबले में भी दीपक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। लेकिन उसके बाद से वें टीम की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं रह पाए हैं। इसलिए आज के मैच में दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है।
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय
ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, टीम के माहौल से खुश नहीं थी डॉटिन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…