इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (IND vs WI):
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज लॉडरहिल, फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत इस टी-20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुका है। टी-20 सीरीज से पहले भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे श्रृंखला में भी करारी मात दी थी।
भारत ने वनडे श्रृंखला में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया था। हालांकि टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज एक मुकाबला जीत चुकी है। लेकिन भारत इस टी-20 सीरीज में भी जीत दर्ज कर चुका है। हालांकि भारत आज का मैच भी जीतना चाहेगी और इस टी-20 सीरीज को 4-1 से जीतना चाहेगी।
वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम भी आज का मैच जीतकर अपना सम्मान बचाना चाहेगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स, डीडी प्रसार भारती और फैनकोड एप्प पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 8:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार आवेश खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग-11
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रेक्स, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय
ये भी पढ़ें : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हरा कॉमनवेल्थ के फाइनल में बनाई जगह
ये भी पढ़ें : रवि दहिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता पदक, भारत को दिलाया गोल्ड मेडल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube