होम / IND vs WI ODI Series 2022 : सचिन के एक और रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब विराट, भारत में 5 हजार रन बनाने से महज 6 रन दूर

IND vs WI ODI Series 2022 : सचिन के एक और रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब विराट, भारत में 5 हजार रन बनाने से महज 6 रन दूर

India News Editor • LAST UPDATED : February 4, 2022, 2:55 pm IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IND vs WI ODI Series 2022 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज में विराट कोहली के पास एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का सुनहरा मौका है। अगर विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 6 रन बना लेते हैं, तो भारत में वें सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले भारत में 5000 से ज्यादा वनडे रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने ही बनाये हैं। भारत में 5000 वनडे रन बनाने वाले विराट दूसरे खिलाड़ी होंगे।

सचिन का तोड़ेंगे रिकॉर्ड (IND vs WI ODI Series 2022)

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहें हैं। विराट अगर सीरीज के पहले ही मैच में 6 रन बना लेते हैं, तो वें एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे। विराट भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले भारतीय सरजमीं पर सचिन ने 5000 वनडे रन बनाने के लिए 121 पारियां ली थी।

लेकिन विराट अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही वनडे में 6 रन या उससे ज्यादा बनाते हैं, तो वें इस कारनामे को महज 96 पारियों में पूरा कर लेंगे। तेंदुलकर ने भारतीय सरजमीं पर 164 मैचों की 160 पारियों में 6,976 रन बनाए हैं। वहीं विराट अभी तक भारत में खेले 98 मैचों की 95 पारियों में 4994 रन बना चुके हैं।

अफ्रीका में भी तोडा था रिकॉर्ड (IND vs WI ODI Series 2022)

विराट कोहली ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोडा था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल में खेले गए पहले वनडे मैच में ही विराट ने मास्टर-ब्लास्टर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। उस मैच में अपना 9वां रन बनाते ही विराट घर से बाहर प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे।

तेंदुलकर ने भारत से बाहर प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ खेले 147 वनडे मैचों में कुल 5,065 रन बनाए थे। लेकिन विराट ने उस सीरीज में सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया था और वें भारत के लिए घर से बहार सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

IND vs WI ODI Series 2022

Read More : Mayank Agarwal Added In Indian Squad भारतीय खेमे में कोरोना केस मिलने के बाद मयंक अग्रवाल को किया गया टीम में शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.