India News (इंडिया न्यूज़), IND vs WI T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (8 अगस्त) को खेला जाएगा। यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 8:00 बजे से शुरू होगा। इससे पहले खेले गए दोनों मैच को टीम इंडीया को मिली थी। टीम इंडिया पहला टी20 त्रिनिदाद में चार रन से हार गई थी। उसके बाद गुयाना में दूसरे टी20 में दो विकेट से शिकस्त मिली थी। अब गुयाना में ही टीम इंडिया तीसरे टी20 में हार से बचने के लिए उतरेगी। अगर इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम को हार मिलती है तो वह सीरीज गंवा देगी। ऐसे में वेस्टइंडीज सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक आठ बार टी20 सीरीज का आयोजन हुआ है। इस दौरान टीम इंडिया को छह सीरीज में जीत मिली है। वहीं, वेस्टइंडीज को सिर्फ दो सीरीज में सफलता मिली। भारत पिछली बार किसी सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में हार मिली थी। तब विंडीज ने अपनी जमीन पर एक मैच की सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था। उससे पहले 2016 में दो मैचों की सीरीज को वेस्टइंडीज ने अपनी मेजबानी में 1-0 से जीता था। ऐसे में भारत छह साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज हारने से बचने उतरेगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा। डीडी स्पोर्ट्स अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण करेगा। यह फ्री डीटीएच पर ही देखा जा सकता है। वहीं, ऑनलाइन आप यह मैच जियो सिनेमा और फैनकोड एप और वेब साइट पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा एप या वेबसाइट पर फ्री में मैच को देख पाएंगे। वहीं, फैनकोड पर देखने के लिए तय कीमत चुकानी होगी।
यह भी पढ़ें-आर्सेनल ने जीता एफए कम्यूनिटी शील्ड का खिताब, मैनचेस्टर सिटी को पेनल्टी शूटआउट में हराया
Jyoti Shastra: कुछ धार्मिक मान्यताओं में ऊँगली पर बाल होने को सौभाग्य और समृद्धि के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…