इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND vs WI T20I Series 2022: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला की शुरुआत 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर होनी है। भारत इस टी-20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर चुका है।
अब भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद है की टी-20 सीरीज में भी भारत की टीम वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करे। इस टी-20 सीरीज के तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही खेले जाएंगे। इस टी-20 सीरीज के शुरू होने से पहले 2 बड़ी ख़बरें सामने आई हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित पहले और विराट दूसरे नंबर पर है। इस सीरीज में दोनों खिलाड़ी अपने-अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करना चाहेंगे। रोहित ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ 43.25 की औसत से 519 रन बनाए हैं। जिसमें रोहित ने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।
वहीं विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 62.62 की लाजवाब औसत से 501 रन बनाए हैं। जिसमें विराट ने 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस सीरीज में दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से आगे निकलना चाहेंगे। हालांकि वनडे सीरीज में दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला खामोश रहा, लेकिन फैंस को पूरी उम्मीद है की यें दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी जल्दी ही फॉर्म में लौटें और भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करें।
वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। इससे पहले केएल राहुल टीम के उपकप्तान थे। लेकिन हैमस्ट्रिंग में खिचांव की वजह से केएल राहुल तीसरे वनडे और टी-20 सीरीज से बहार हो गए थे। इसलिए उनकी जगह अब ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
बता दें की ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी चोट के चलते आगामी टी-20 सीरीज से बाहरहो गए हैं। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिये दी। बीसीसीआई ने बताया की वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान सुंदर के बांये हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था। जिस वजह से वें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। वॉशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव
IND vs WI T20I Series 2022
Also Read : NCA Foundation Laid in Bengaluru बेंगलुरु में एनसीए को दिया जाएगा नया लुक, बीसीसीआई अध्यक्ष ने रखी नींव
Also Read : TATA IPL Mega Auction 2022 मेगा ऑक्शन से पहले जानिये अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बेस प्राइस
Patal Lok Release Date Out: पाताल लोक सीजन 2 के रिलीज़ होने की खबर ने…
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन…
नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर…
India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव…