India News (इंडिया न्यूज़), IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क पर खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने लंच तक 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिया है। भारत के लिए शानदार प्रर्दशन करते हुए अश्विन ने दो विकेट लिए हैं।
वेस्टइंडीज की शुरुवात रही खराब
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। वेस्टइंडीज का पहला विकेट चंद्रपाल के रुप में 13वें ओवर में 31 रन के स्कोर पर गिरा। तेजनारायण चंद्रपॉल 12 रन कर आउट हो गए। चंद्रपॉल को अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया। बता दे अश्विन इक्लौते गेंदबाज है जिन्होंने तेजनारायण चंद्रपॉल के साथ उनके पिता शिवनरायण चंद्रपॉल का भी विकेट लिया है। इसके बाद 17वें ओवर में कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 20 रन के स्कोर पर अपना विकेट अश्विन के गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों में कैच दे बैठे। रेमन रीफर के रुप में वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा। रेमन रीफर सिर्फ दो रन के स्कोर पर अपना विकेट खो दिए। वहीं जर्मेन ब्लैकवुड 14 रन बना के आउट हो गए।
दिखा फिरकी का जादू
भारतीय गेंदबाजी की बात करे तो रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रर्दशन करते हुए दो विकेट झटके। वहीं शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11
क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपाल, रेमन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अतांजे, जोशुआ डी सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवॉल, अल्जारी जोसफ, केमार रोच, जोमेल वैरिकेन।
भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।