India News,(इंडिया न्यूज),IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत डोमिनिका में 12 जुलाई बुधवार को हुई। मैच के दूसरे दिन गुरुवार (13 जुलाई) को टीम इंडिया पहली पारी में 146 रन बना ली है। भारत के दोनों ओपनर अर्धशतक बना कर क्रिज पर बने हुए हैं। रोहित 68 और यशस्वी 62 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत पहली पारी में वेस्टइंडीज से चार रन पीछे है।
पहले टेस्ट के पहला दिन भी भारत के नाम रहा था। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रन पर समेट दिया था जिसके बाद भारतीय टीम ने खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए थे। बता दें कि, भारत की पारी की शुरुआत करने आए कप्तान रोहित शर्मा ने पहले दिन 65 गेंदो पर 30 रन और डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल 73 गेंदो पर 40 रन बनाए थे। वहीं बात अगर गेंदबाजी की करे तो पहले दिन के मैच में गेंद से जादू करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने कमाल दिखाते हुए पांच विकेट हासिल किए थे। इसके साथ हीं उन्होने कुंबले और हरभजन के रिकार्ड की बराबरी भी कर ली।
रविचंद्रन अश्विन के फिरकी के सामने वेस्टइंडीज की टीम नतमस्तक होती हुई नजर आई। जहां जोमेल वॉरिकन को आउट कर अश्विन ने वेस्टइंडीज की पारी को समेट दिया। मेजबान टीम 150 रन पर ढेर हो गई। रहकीम कार्नवॉल 19 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने वाले एलिक एथनेज ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। क्रेग ब्रैथवेट ने 20, जेसन होल्डर 18, जेरेमी ब्लैकवुड 14 और तेजनारायण चंद्रपॉल 12 रन बनाए। अल्जारी जोसेफ चार, जोशुआ डी सिल्वा दो और रीमन रेफर दो रन बनाकर आउट हुए। केमार रोच और जोमेल वॉरिकन एक-एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए।
क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपाल, रेमन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अतांजे, जोशुआ डी सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवॉल, अल्जारी जोसफ, केमार रोच, जोमेल वैरिकेन।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…