खेल

IND vs WI Test:भारत ने पहले पारी में बनाएं 438 रन, कोहली ने खेली शानदार पारी तोड़े कई रिकार्ड, वेस्टइंडीज अभी 352 रनों से पिछे

India News,(इंडिया न्यूज),IND vs WI Test: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI Test) के बीच दो टेस्ट मैट की सीरीज का आखिरी मुकाबला क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है। दूसरे दिन के मैच में भारतीय टीम ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाई और भारतीय टीम की पहली पारी 438 रनों पर सिमट गई । जिसके बाद खेल समाप्त होने तक पहाड़ जैसे स्कोर का पिछा करने उतरी वेस्डइंडीज की टीम ने 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिया है। जहां कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी नाबाद हैं और पहली पारी में वेस्टइंडीज अब भी भारत से 352 रन पीछे है।

  • वेस्टइंडीज की अच्छी शुरूआत (IND vs WI Test)

बात अगर वेस्टइंडीज की पहली पारी की बात करें तो तेजनारायण चंद्रपॉल और कप्तान ब्रेथवेट ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 34 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इसके बाद चंद्रपॉल बड़े शॉट के चक्कर में कैच आउट हो गए। वह 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने अश्विन के हाथों कैच कराया। इसके बाद ब्रेथवेट और मैकेंजी ने अब तक 40 गेंदों में 15 रन की साझेदारी कर ली है।

भारत की पहली पारी में हुआ कुछ खास

भारतीय टीम शुक्रवार को टेस्ट के दुसरे दिन चार विकेट पर 288 रन से आगे खेलना शुरू किया। जहां विराट कोहली ने शानदार शतक जड़कर खास अंदाज में अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच का जश्न मनाया और कई सारे रिकार्ड भी तोड़े। बता दें कि,कोहली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने 206 गेंदों में 11 चौके की मदद से 121 रन की पारी खेली। विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 29वां शतक रहा।

  • विराट ने जड़ा 76वां अंतरराष्ट्रीय शतक (IND vs WI Test) (IND vs WI Test)

विराट का ओवरऑल अंतरराष्ट्रीय करियर का 76वां शतक रहा। विदेशी मैदान पर विराट ने 55 महीने बाद टेस्ट में शतक लगाया। पिछली बार भारत से बाहर उन्होंने दिसंबर 2018 में पर्थ में शतक लगाया था। विराट की सेंचुरी के बाद जडेजा ने भी टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने बल्ले से तलवारबाजी स्टाइल में जश्न मनाया। वहीं,जडेजा भी अर्धशतक को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। वह 152 गेंदों में पांच चौके की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। कोहली और जडेजा की बीच पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई।

भारत के नए स्टार फ्लॉप, अश्विन ने जड़ा अर्धशतक

भारत के नए-नए स्टार बल्लेबाज मैच में संघर्ष करते हुए नजर आए, ईशान किशन भी कुछ खास नहीं कर सके और 25 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। जयदेव उनादकट सात रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद अश्विन ने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक लगाया, बता दें कि, अश्विन ने 78 गेंदों में आठ चौके की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए मोहम्मद सिराज खाता खोले बिना आउट हुए। वहीं, आखिरी विकेट अश्विन के रूप में गिरा।

कोहली ने शतक जड़ बनाया रिकार्ड (IND vs WI Test)

वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए विराट ने 121 रन बनाएं। इसके साथ हीं ये वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट का 12वां अंतरराष्ट्रीय शतक है और उन्होंने इस उपलब्धि के साथ दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस की बराबरी कर ली है। बता दें कि, विंडीज के खिलाफ सर्वाधिक शतकों का कीर्तिमान भारत के ही महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम है। टेस्ट में सर्वाधिक शतक सचिन तेंदुलकर (51 शतक) के नाम हैं। भारतीय बल्लेबाजों में सचिन के अलावा राहुल द्रविड़ (36 शतक) और सुनील गावस्कर (34 शतक) ने ही विराट कोहली से ज्यादा शतक जमाए हैं।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी में भी तोड़े रिकार्ड

यहीं नहीं भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक के मामले में ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है। इस पोजिशन पर बैटिंग करते हुए विराट के नाम टेस्ट में 25 शतक हैं, जबकि लारा के नाम 24 शतक थे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है। उन्होंने 44 शतक जड़े थे। वहीं, जैक कैलिस 35 शतक के साथ दूसरे और महेला जयवर्धने 30 शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

 

ये भी पढ़े

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

Sawai Madhopur News: रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से आई बुरी खबर, इन हालातों में मिला युवा बाघ टी 2309 का शव

India News (इंडिया न्यूज), Sawai Madhopur News: राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से…

2 minutes ago

Rajasthan News: मरने के बाद भी जीवित है जोधपुर की बेटी हितेशी बोराणा! क्या है मामला?

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जोधपुर एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में नर्सिंग की…

4 minutes ago

झोला छाप डॉक्टर से प्रेम.. लिव इन में दोनों, मंगेतर से फोन पर बात करने से हो गया ये बड़ा कांड

India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के बरेली में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे झोलाछाप…

6 minutes ago

शराब में धुत स्कूल की लड़कियों ने पार की सारी हदें, बीच सड़क पर किया ऐसा काम कि शर्मसार हो गए लोग

Viral Video: जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने…

11 minutes ago

Lokayukta Raid News: सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी, 5.60 करोड़ की संपत्ति का हुआ खुलासा

 India News (इंडिया न्यूज),Lokayukta Raid News: इंदौर, धार, और मानपुर में लोकायुक्त टीम ने आदिम…

14 minutes ago

Trump सेना में आया पांचवां भारतीय धुरंधर, जिस रहस्य से डरती है दुनिया…श्रीराम कृष्णन के हाथ आई वही पावर

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को भारतीय अमेरिकी उद्यमी और लेखक श्रीराम कृष्णन को…

15 minutes ago