इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (IND vs WI):
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला का दूसरा टी-20 मुकाबला सेंट किट्स के वार्नर पार्क, बस्सेटर में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को 5 विकेट से हराकर 5 मैचों की इस टी-20 श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर दिया।
इससे पहले इस सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रन से करारी हार थमाई थी। लेकिन अगले ही मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारत की बल्लेबाजी ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया।
सभी बल्लेबाज क्रीज पर रनों के लिए जूझते नजर आए। भारत का कोई भी बल्लेबाज बड़ी और आक्रामक पारी नहीं खेल पाया। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने इस मैच का जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम को पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद भारत की टीम इस खराब शुरुआत से उबर ही नहीं पाई।
आने वाले सभी बल्लेबाज लगातार अपने विकेट गवांते रहे। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय ने शानदार गेंदबाजी की और अपने कोटे के 4 ओवरों में महज 17 रन देकर 6 विकेट हांसिल किये। इस दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर भी फेंका। ओबेद मैकॉय की गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज अपने घुटने टेकने पर मजबूर हो गए।
ऋषभ पंत के अलावा कोई भी आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर पाया। पंत ने 12 गेंदों में 24 रन की आक्रामक पारी जर्रोर खेली, लेकिन वें इस पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। वेस्टइंडीज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत की पूरी टीम 19.4 ओवरों में ही 138 रनों पर ढेर हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। वेस्टइंडीज एक छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही थी और उनके बल्लेबाजों ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की। पारी की शुरुआत करने आए ब्रैंडन किंग ने शानदार बल्लेबाजी की और 68 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
लेकिन उनके आउट होने के बाद भारत ने कुछ हद तक वापसी जरूर की, लेकिन अंत में वेस्टइंडीज की टीम ने बाजी मार ली। वेस्टइंडीज की तरफ से डेवोन थॉमस मैच खत्म करके लौटे। वेस्टइंडीज को आखिरी 2 ओवरों में 16 रनों की जरूरत थी।
भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह 19वां ओवर लेकर आए और उन्होंने उस ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 6 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट भी लिया। लेकिन अंतिम ओवर में आवेश खान 10 रन नहीं बचा पाए और थॉमस ने उनके ओवर की पहली 2 गेंदों पर ही 2 बॉउंड्री लगाकर मैच को समाप्त कर दिया।
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह
काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय
ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, टीम के माहौल से खुश नहीं थी डॉटिन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार कुछ ना कुछ हिन्दू धर्म से…
Rojgar Mela 2024: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर में सोमवार सुबह बाबा रणजीत की भव्य प्रभातफेरी निकाली गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Forest Department: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में अवैध खनन…
तीनों खालिस्तानी आतंकियों को लेकर पंजाब पुलिस की तरफ से बताया गया है कि, इनका…