इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (IND vs WI):
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला गया। इस मैच में भारत ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की और इस श्रृंखला के पहले 2 मुकाबले जीतकर 2-1 की अजेय बढ़त बना ली।
अब देखना यह होगा कि तीसरे वनडे में भारतीय टीम मैनेजमेंट बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देती है या नहीं। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा अर्शदीप को लेकर है। अर्शदीप को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में अपना टी-20 डेब्यू मिला था।
जहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी और टी-20 में अपना पहला ही ओवर मेडन फेंका था। अब देखने लायक बात यह है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अर्शदीप को डेब्यू कराया जाता है या नहीं।
अर्शदीप पिछले 2 साल से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसकी बदौलत उन्हें भारत की टीम में भी रखा गया है। लेकिन उन्हें खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को देखना होगा की अर्शदीप को टी-20 विश्व कप से पहले कैसे तैयार करना है।
क्योंकि भारत पिछले लम्बे समय से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाशा में है। ऐसे में अर्शदीप एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। अर्शदीप के पास वह सब कुछ है, जो एक अच्छे तेज गेंदबाज में होना चाहिए। अर्शदीप पॉवरप्ले में नई गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत भी रखते हैं।
इसी के साथ वें धीमी गति की गेंद और यॉर्कर लेंथ गेंदों का भी अच्छा इस्तेमाल करना जानते हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को देखना होगा कि अर्शदीप को टीम में कैसे फिट किया जाए।
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, आवेश खान/अर्शदीप सिंह
शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (सी), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स
ये भी पढ़ें : पेटीएम की जगह अब मास्टरकार्ड होगा भारत में सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के लिए बीसीसीआई का नया टाइटल स्पोंसर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Champions Trophy 2025 Schedule: ICC ने मंगलवार, 24 दिसंबर को चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे कार्यक्रम…
India News (इंडिया न्यूज़),MP News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल में पत्रकार वार्ता के दौरान…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सोमवार और मंगलवार…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Maha Twist 24 December 2024: टीवी शो 'गुम है किसी…
Shyam Benegal Last Rites: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल का सोमवार को मुंबई…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: सनातन आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुंभ की तैयारियां सिर्फ…