इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (IND vs ZIM):
भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस बार जिम्बाब्वे के दौरे पर भारत की युवा टीम को भेजा गया है। इस टीम में भारत के अनुभवी खिलाड़ी बहुत कम हैं। ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ियों को इस दौरे से आराम दिया गया है।
इस दौरे पर टीम की कमान केएल राहुल को सौपी गई है। इससे पहले, शिखर धवन को जिम्बाब्वे दौरे पर टीम का नेतृत्व करना था। लेकिन केएल राहुल के पूरी तरह से फिट होने के बाद उन्हें इस दौरे पर कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है और शिखर धवन को उनका डिप्टी बनाया गया है।
जिम्बाब्वे दौरे पर भारत के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इसलिए आज टीम में कईं सारे युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है।
अब देखना यह होगा कि कप्तान राहुल किसे अंतिन एकादश में जगह देते हैं और किसे नहीं। इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप्प पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12:45 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
शुभमन गिल, शिखर धवन, राहुल त्रिपाठी, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज/दीपक चाहर
तदीवानाशे मारुमनी, ताकुदज़्वानाशे कैतानो, इनोसेंट काया, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (कप्तान), टोनी मुन्योंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…